कलेक्टर भीम सिंह ने राहत शिविरों के लिये नियुक्त किये प्रभारी अधिकारी
HNS24 NEWS August 29, 2020 0 COMMENTSरायगढ़ : दिनांक 29 अगस्त 2020/ कलेक्टर भीम सिंह ने आदेश जारी कर रायगढ़ जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से पीडि़त व्यक्तियों एवं परिवारों को राहत व भोजन व्यवस्था के लिये तहसीलों में संचालित शिविर हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
जिसके अंतर्गत तहसील पुसौर के प्रा.शा.सोड़ेकेला में जितेन्द्र कुमार गुप्ता प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, माध्यमिक शाला गोतमा में एल.एन.सोनकर उप संचालक खनिज, प्राथमिक एवं माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिछोरउमरिया में भीमलाल खरे प्र.सहा.अभि.लो.स्वा.या.विभाग सारंगढ़, प्रा.एवं माध्यमिक शाला आंगनबाड़ी केन्द्र पंचायत भवन बोन्दा में कौशल साहू सहा.खाद्य अधिकारी रायगढ़, उच्च.माध्यमिक विद्यालय/कन्या स्कूल पडिग़ांव में टी .के .जाटवर महिला बाल विकास अधिकारी रायगढ़ तथा मंगल भवन पुसौर में ए.के.गेदाम क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी रायगढ़ को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
तहसील बरमकेला के मिशन स्कूल पंचधार में आर.पी.आदित्य जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़, शा.प्रा.एवं मा.शाला (कन्या)सरिया में रमेश देवांगन जिला मिशन समन्वयक, शा.प्रा.शाला नवाघटा में डी.के.वर्मा जिला परियोजना साक्षरता मिशन रायगढ़, शा.हाईस्कूल साल्हेओना में एल.एम.भगत उप संचालक कृषि रायगढ़, शा.प्रा.शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र छुहीपाली (बिलाईगढ़ अ)में आर.पी.शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी, शा.प्रा.एवं मा.शा.भठली में विकास सरोद सहायक श्रमायुक्त, शा.मा.शा.लुकापारा में एस.के.शर्मा कार्यपालन अभियंता छ.ग.गृह निर्माण मंडल रायगढ़, शा.मा.कन्या शाला सांकरा में रामजीत राम जिला रोजगार अधिकारी प्रभारी अधिकारी होंगे।
तहसील सारंगढ़ के प्रा.शा.एवं मा.शा.टिमरलगा मेें एस.एस.कंवर उप संचालक रेशम, आंगनबाड़ी केन्द्र हिच्छा में मनीष श्रीवास्तव उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा रायगढ़, पंचायत भवन घोठलाछोटे में डॉ.कमलेश दीवान सहायक संचालक उद्यान, प्रा.शा.तिलाईमुड़ा में पी.के.चौधरी सहायक संचालक मत्स्य, पंचायत भवन सिंघनपुर में संजीव सुखदेवे महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, हायर सेकेण्डरी स्कूल छर्रा में सी.आदिनारायण जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, प्रा.शा.जसरा में अरविन्द राजमणी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यंात्रिकी सेवा, हायर सेकेण्डरी स्कूल उलखर में एस.एन.महापात्र अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रा.शाला.नवापारा में एस.के.कामन्डे सहायक अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग बरमकेला तथा मा.शाला पचपेड़ी में संजय सिंह कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग रायगढ़ को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।