महापौर ने जोन 5 के नवनिर्वाचित जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव को कार्यालय का लोकार्पण कर हार्दिक बधाई दी
HNS24 NEWS August 26, 2020 0 COMMENTSरायपुर – आज नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 5 कार्यालय में जोन अध्यक्ष के नवीन अध्यक्षीय कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया एवं जोन 5 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव को अध्यक्षीय पदभार ग्रहण करने पर बुके देकर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान निगम एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद गोवर्धन शर्मा, जोन 5 के जोन कमिष्नर श्री चंदन शर्मा सहित नगर के गणमान्यजन, जोन 5 के जोन अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने जोन 5 कार्यालय में जोन अध्यक्ष श्री यादव के पदभार ग्रहण एवं जोन अध्यक्षीय कक्ष के लोकार्पण के साथ जोन 5 के विभिन्न वार्डो में लगभग 2 करोड की लागत से विविध 30 नवीन विकास कार्यो का श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए शुभारंभ किया एवं कार्यो को तत्काल प्रारंभ करवाकर जनहित में जनसुविधा हेतु तय समय सीमा के भीतर सतत माॅनिटरिंग करते हुए उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष जोन 5 कमिष्नर श्री शर्मा को दिये।
महापौर श्री ढेबर ने नगर निगम जोन 5 लोककर्म विभाग की ओर से आज नवीन विकास कार्यो में ठाकुर प्यारे लाल सिंह वार्ड क्रमांक 40 में मंगलबाजार क्षेत्र में सीसी रोड, नाली निर्माण 5 लाख में, डंगनिया बाजार में सीसी रोड निर्माण कार्य 5 लाख में, मोहम्मदी पब्लिक स्कूल ईदगाह भाठा का जीर्णोद्धार कार्य 10 लाख में, लाखे नगर चैक से सुन्दरनगर चैक तक नाला मरम्मत कार्य 4 लाख में, डंगनिया तरूण नगर तालाब के पास नाली, पुलिया मरम्मत 4 लाख में, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 41 में सेक्टर क्षेत्र सेंचुरी कालोनी में नाली निर्माण 5 लाख मे, डंगनिया क्षेत्र में सीसी रोड निर्माण कार्य 5 लाख में, पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 66 के सुरभि चैक सोनकर गली ठाकरे निवास के पास नाली, सीसी रोड मरम्मत कार्य 14.50 लाख में, कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 65 के अष्वनीनगर में नाली, पुलिया निर्माण कार्य 14.63 लाख में, पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड के चाणक्य कुटीर के पास खदीनेष्वर मंदिर के समीप नाली, नाला, पुलिया निर्माण 10 लाख में, भीमनगर अमरपुरी में भूषण साहू के घर से कालीमाता मंदिर तक सीसी रोड निर्माण 5 लाख में, भीमनगर अमरपुरी में कालीमाता से सांई मंदिर तक सीसी रोड निर्माण 5 लाख में, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला ओम सोसायटी सुन्दर नगर में कक्ष निर्माण कार्य 5 लाख में, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 43 के कृपाराम प्रोविजन स्टोर्स के पास महामाया मंदिर के पास, अषोक दानी के घर के पास एवं अन्य स्थानों पर नाली, पुलिया निर्माण 10 लाख में, छ.ग. यादव समाज भवन बंधवापारा पुरानी बस्ती के पास सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 5 लाख में, पंडित वामनराव लाखे वार्ड क्रमांक 64 में रामायण नगर, विनोबाभावे नगर, नीम झाड के पास भगवती गोस्वामी रवि दुबे के घर के पास सीसी रोड, नाली, पुलिया निर्माण 10 लाख में, वार्ड में स्वागत द्वार निर्माण 4.61 लाख में, वार्ड के विभिन्न स्थानों में साईन बोर्ड लगाने का कार्य 3.60 लाख में, कुषालपुर में व्यायाम शाला में प्रथम तल का निर्माण कार्य 5 लाख में, यादव पारा में सामुदायिक भवन के प्रथम तल का निर्माण 5 लाख में, कुषालपुर में जय बूढादेव सामुदायिक भवन में किचन व प्रथम तल निर्माण 5 लाख में, अमृत नगर, तुलसी नगर, शीतला नगर में नाली पुलिया निर्माण 17 लाख में, हनुमान नगर क्षेत्र में डीआई पाईप लाईन बिछाने का कार्य 11.08 लाख में, भक्त कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के साकेत विहार क्षेत्र में नाली निर्माण 2 लाख में, शीतला मंदिर के सामने गली में नाली निर्माण 2 लाख में, सरकारी स्कूल के पीछे श्रीराम नगर में नाली निर्माण 2 लाख में, पैसठ घर के पीछे मस्जिद गली में नाली निर्माण 4 लाख में, न्यू चंगोराभाठा में कृष्ण यादव समाज के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख में, डाॅ. खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68 के तहत पुरान चंगोराभाठा राम मंदिर से तालाब तक और मेन रोड से तालाब तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य 10 लाख में, अभिनंदन पैलेस के पीछे नाली, पुलिया निर्माण कार्य 3.97 लाख में इस प्रकार विविध नये 30 विकास कार्यो का शुभारंभ करने भूमिपूजन महापौर ढेबर द्वारा किया गया। उक्त 30 नये विकास कार्यो की कुल स्वीकृत लागत 1 करोड 97 लाख 39 हजार रू. है। महापौर ढेबर को जोन 5 अध्यक्ष यादव ने जोन 5 के माध्यम से लगभग 2 करोड के नये विकास कार्य जनसुविधा हेतु प्रारंभ करवाने पर वार्डवासियों की ओर से धन्यवाद दिया। महापौर ने नागरिको से विकास कार्यो में गुणवत्ता का स्वतः निरीक्षण कर सहभागिता दर्ज करवाने एवं विकास कार्य करने में नगर निगम की टीम को पूर्ण सकारात्मक सहयोग देने का आव्हान नगर निगम की ओर से किया। महापौर ने विष्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव के नेतृत्व में नगर निगम जोन 5 के वार्डो में तेज गति से विकास कार्य होंगे, गुणवत्ता युक्त तरीके से होंगे एवं आमजनों से जुडी हुई जनसमस्याओं का जोन 5 के माध्यम से जोन में ही त्वरित निदान जनहित में हो सकेगा।