स्थान जांजगीर चांपा : ब्यूरो चीफ लाला उपाध्याय : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना, रोका छेका योजना की ग्राम के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कहने को तो छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आवारा पशुओं के रखरखाव के लिये पूरे प्रदेश भर में पूर्ण सुविधा युक्त गौठान का निर्माण कराया जा रहा है जिनमें से अधिकांश गौठानों में अब पशुओं को रखा भी जा रहा है लेकिन ये योजना पशुओं के लिए वरदान साबित होने के बजाय अभिशाप साबित होता नजर आ रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि अनेकों गौठानों में पशुओं को खुले आसमान के नीचे रखा जा रहा है साथ ही साथ उनके लिये चारा- पानी भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, जिससे पशुओं के जीवन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत बेलदुला के गौठान में देखने को मिला जहाँ पशु भूख प्यास से तड़पते दिखे। ग्रााम के सरपंच भरत भारद्वाज ने से पूछताछ किया गया तो उन्होंने निहायत ही गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए इस मामले से पल्ला झाड़ लिया और कहा कि ये सब गौठान के अध्यक्ष की ही जिम्मेदारी है मुझसे इस बारे में मत पूछो।
इस संबंध में जब ग्रामीणों की राय जानी तो उन्होंने बताया कि पूर्व में गौठान में लगभग तीन -चार लाख रुपये का पैरा मवेशियों के लिए खरीदा गया था इसकी जानकारी पूर्व सरपंच -सचिव ने ग्रामीणों की दी थी ,जबकि देखने को ऐसा लगता है कि कुल 4-5 ट्रैक्टर ही पैरा गौठान में खरीदा गया था जो कि अब केवल कीचड़ की तरह ही बाकी है और देखने में लगता है कि गौठान के निर्माण में भी दिल खोलकर भ्रष्टाचार किया गया है ,गौठान में घुसने के लिए बने गेट जो कि टूटकर बल्लियों के सहारे खड़ा हुआ है, साथ ही साथ अंदर जाने के लिए बना हुआ रास्ता कीचड़ से सराबोर है जिसमें चल पाना रस्सी पर बैलेंस बनाकर चलने के बराबर है जिससे गोबर बेचने वालों को अत्यंत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्रामीण चंद्र कुमार चंद्रा ने कहा कि इसको ठान में गौ माताओं के लिए ठीक रहने का और चारा का व्यवस्था नहीं है।इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर ने कहा कि गौठान मैं गौ माताओं के लिए चारा पैरा की पूरी व्यवस्था करने के बाद रखा जाएगा अभी बारिश के सीजन में स्थिति खरााब है,ग्राम के सरपंच पंच के साथ बैठक किया जाएगा
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म