November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : देश प्रदेश में जोरों से मनाई जा रही गणेश चतुर्थी,गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज यहां मुख्यमंत्री निवास में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री बघेल से सीएसपीडीसीएल के प्रबंध संचालक  गौतम ने की सौजन्य मुलाकात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक हर्ष गौतम ने सौजन्य मुलाकात की। हर्ष गौतम ने 17 अगस्त को अपना पदभार ग्रहण किया है। मुख्यमंत्री  बघेल ने प्रबंध संचालक गौतम को उनके नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को गौतम ने रायपुर निवासी चित्रकार रेणु द्वारा चित्रित खुशहाल कृषक का प्रतीकात्मक चित्र भी भेंट किया। इस चित्र में मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के फलस्वरूप किसानों की खुशहाली की झलक साफ-साफ दिखाई दे रही है। इसमें उनके जीवन में आए क्रांतिकारी परिवर्तन का आभास भी हो रहा है। मुख्यमंत्री  बघेल ने राज्य में वर्तमान में किसानों की खुशहाली को व्यक्त करते इस प्रतीकात्मक चित्र की सराहना की। इस दौरान मुख्यमंत्री को प्रबंध संचालक गौतम ने विद्युत विभाग की ओर से भी राज्य में किसानों की खुशहाली के लिए हर संभव पहल करने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता मनोज वर्मा तथा अधिवक्ता मनोज वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री को कल उनके जन्मदिन की बधाई भी दी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT