November 25, 2024
  • 5:14 pm संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ में होंगे वर्ष भर कार्यक्रम
  • 4:58 pm 15 सदस्यीय केंद्रीय दल ने किया गरियाबंद व जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा
  • 4:02 pm मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को
  • 2:22 pm पूरे विश्व के लिए आदर्श है ‘सहकार से समृद्धि’ का भारतीय दर्शन : अमित शाह
  • 2:15 pm स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया मनेंद्रगढ़ के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

रायपुर : सामाजिक संस्था नवसृजन मंच द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत व्यापक जन समर्थन और सोशल मीडिया में प्रचार का असर दिखा संस्था नवसृजन मंच द्वारा निःशुल्क ध्वज का भी वितरण किया गया यही नही अपने अपने माध्यमो से ध्वज खरीदने वाले भी बाजार में बहुत बड़ी संख्या में पहुचे पहली बार घर मे ध्वजारोहण को लेकर परिवार में जोरदार उत्साह का माहौल निर्मित है लगभग सभी जगह सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच घर घर तिरंगा फहराया जाएगा और राष्टगान के साथ परिवार वालो के बीच राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा नवसृजन मंच की इस मुहिम में कालोनी और सोसायटी के पदधिकारियो का भी समर्थन मिला है संस्था नवसृजन मंच के अमरजीत सिंह छाबड़ा डॉ भारवी वैष्णव और कांतिलाल जैन सुनीता चंसोरिया ने बताया की हमारा उद्देश्य इस बार कोरोना महामारी की वजह से राष्ट्रीय पर्व की खुशियां सीमित दायरे में न रहे बल्कि राष्ट्रीय पर्व घर घर पहुचे इसी उद्देश्य को लेकर इस बार स्वतंत्रता दिवस घर घर मनाने की एक पहल गई है साथ ही ध्वजारोहण के पश्चात सोशल मीडिया में हेश टेग घर घर तिरंगा लिखकर बहुत बड़ी संख्या में ध्वजारोहण की पिक भी शेयर की जाएगी अभियान में विभिन्न संस्थाए जैसे वसुदेव कुटुम्बकम, सोशल संगवारी ग्रुप, करुणा यूथ फाउंडेशन, जिंदगी फाउंडेशन, तेजस्विनी फाउंडेशन, अयोध्यावासी महिला सोनी समाज ,हरसम्भव फाउंडेशन, कोपलवाणी बिलासपुर डिफ एसोसिएशन सर्वमंगल फाउंडेशन ,सक्षम सहित प्रदेशभर की अनेको सामाजिक संस्थाए इस मुहिम से जुड़कर अभियान को सफल बनाने में लगी है

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT