November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने पिछले खरीफ सत्र के धान मूल्य की अंतर राशि के भुगतान के नाम पर प्रदेश सरकार द्वारा 13सौ करोड़ रुपए का कर्ज़ लेने पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि हज़ारों करोड़ रुपए का कर्ज़ लादकर प्रदेश के अर्थतंत्र को तबाह करने पर आमादा सरकार को यह पूरा कर्ज़ चुकाने की ज़रा भी फिक्र नहीं है। श्रीवास्तव ने कटाक्ष किया कि राज्य की कांग्रेस सरकार यह तय मानकर चल रही है कि आगामी चुनाव के बाद तो वह यक़ीनन सत्ता में लौटेगी ही नहीं, इसलिए वह कर्ज़ लेकर प्रदेश को कंगाली की खाई में धकेल रही है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव ने यह मांग की कि जब प्रदेश सरकार कर्ज़ लेकर किसानों को अंतर राशि का भुगतान कर रही है तो फिर किश्तों में यह राशि देने के बजाय किसानों को उनकी अंतर राशि एकमुश्त दी जाए ताकि अभी खेता-किसानी के काम में लगे किसानों को इससे राहत मिल सके। श्रीवास्तव ने कहा कि अभी तो सरकार ने किसानों का पिछले साल का ही पूरा भुगतान किसानों को किया नहीं है और मौज़ूदा खरीफ सत्र की धान खरीदी के लिए पंजीयन की प्रक्रिया वह शुरू करने जा रही है। जब सरकार के पास पिछले बकाया भुगतान के लिए ही पैसे नहीं हैं और वह कर्ज़ ले रही है तो आगामी धान खरीदी के लिए सरकार के पास पैसे कहाँ से आएंगे? क्या सरकार फिर किसानों का धान खरीदने के नाम पर फिर से नौटंकियाँ करके किसानों के साथ आर्थिक अन्याय करेगी और उनके आत्म-सम्मान को लहूलुहान करेगी? भाजपा प्रवक्ता  श्रीवास्तव ने कहा कि किश्तों में धान के मूल्य की अंतर राशि देने वाली कांग्रेस सरकार इस सत्र का धान खरीदकर उसका भुगतान कब तक करेगी, उसकी ओर से यह एकदम स्पष्ट होना चाहिए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT