November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर  :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 17/01/24 को आरोपी अभिषेक सिंह पिता अरविंद सिंह उम्र 25 साल पता सन्यासी पारा खमतराई द्वारा अपने कब्जे में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा वजनी 01.500 किलोग्राम रखे पाए जाने से अपराध क्रमांक 56/ 2024 धारा 20बी, 29 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी को उक्त मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछे जाने पर अपने मेमोरेंडम में उदय जैन सन्यासीपारा खमतराई से खरीदना बतलाया गया था।जिस पर घटना दिनांक से लगातार उदय जैन का पता तलाश किया जा रहा था, जो घटना दिनांक से फरार था।

आज दिनांक 24/02/24 को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी उदय जैन आज सन्यासीपारा खमतराई के पास देखा गया है कि सूचना पर घेराबंदी कर उदय जैन को पकड़ा गया एवं उक्त मामले में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी उदय जैन थाना खमतराई का सक्रिय गुंडा बदमाश है, जिसके खिलाफ थाना खमतराई में पूर्व में हत्या एवं हत्या के प्रयास सहित कुल 26 अपराधिक प्रकरण दर्ज है,जिसमे से 02 प्रकरण एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत दर्ज है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT