चिरमिरी पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 13900 रुपए समन शुल्क की वसूली की
HNS24 NEWS July 31, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर :कोरिया जिला के चिरमिरी थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार जिला कलेक्टर के द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी आदेश के परिपालन में 29 जुलाई को अनुविभागीय दंडाधिकारी चिरमिरी नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी नगर निगम आयुक्त चिरमिरी तहसीलदार चिरमिरी एवं थाना प्रभारी चिरमिरी द्वारा संयुक्त टीम बनाकर पूरे नगर निगम क्षेत्र में भ्रमण कर नगर वासियों को अनावश्यक नहीं घूमने सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही मास्क लगाने कि समझाएं दी, एवं क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने 127 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 13900 रुपए समन शुल्क की वसूली की गई । इनमें बिना मास्क लगाकर सड़क पर घूमने वाले एवं बिना मास्क लगाए दुकान में उपस्थित दुकानदार शामिल रहे। इसके अतिरिक्त अवैध शराब परिवहन करने वाले राजकुमार के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी सत्य प्रकाश तिवारी उप निरीक्षक अनिल साहू सहायक उपनिरीक्षक जेडी कुशवाहा आरक्षक भानु प्रताप अशोक मलिक हरीश शर्मा वसीम रजा रवि शर्मा यशवंत सिंह सक्रिय रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म