कोरोना संक्रमित मरीज की मौत… बेलादुला मुक्तिधाम में शव जलाने को लेकर . …स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन..मामला रायगढ़
HNS24 NEWS July 11, 2020 0 COMMENTSरायगढ़ : कोरोना संक्रमण व्यक्ति की मौत हो जाने पर उसकी शव को दाह संस्कार के लिए बेलादुला मुक्ति धाम जिला प्रशासन द्वारा लाया जिस पर दाह संस्कार करने को लेकर मना को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी मुताबिक कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच आज पहली बार कोविड-19 हॉस्पीटल में एक कोरोना पेशेंट की मौत होने की पुष्टि हुई है। गोरखपुर निवासी मृतक युवक जांजगीर-चांपा सेयहां इलाज कराने आया था और पॉजीटिव निकलने के बाद उसका सघन उपचार जारी था। इसी के साथ जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 तक पहुंच गया है। दो लोगों की मौत पहले ही रायपुर केअस्पताल में इलाज के दौरान हो चुकी है।जिले मेंकोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि अब तक यहां संक्रमित मरीजों के रिकव्हरी का अनुपात काफी अच्छा रहा हैऔर 114 स्वस्थ होकर घरों को भी जा चुके हैं मगर इस बीच पहली बार रायगढ़ के कोविड-19 हॉस्पीटल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन सकतेमें आ गया है। हालां कि मृतक रायगढ़ जिला का नहीं था फिर भी यहां के कोविड-19 अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप गया है योंकि यहां इलाज के दौरान किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु का यह पहला मामला है। जांजगीर-चांपा जिले के एक युवक को बीते 21जून को मेकाहारा में एडमिट किया गयाथा। यूं तो युवक मूलत: गोरखपुर का निवासी है मगर वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र में रहता था। 21जून को उसे लकवा से संबंधित शिकायतआने व लगातार झटका आने की वजह से मेकाहारा के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसका कोरोना सैपल भी जांच के लिए भेजा गयाथा जहां 24 जून को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव निकली थी। इसके बाद उसे कोविड -19 हॉस्पिटल सिप्ट कर दिया गया था।जहां लगातार 15 दिनों तक सघन इलाज के बाद भी उसकी स्थिति मेंकोई सुधार नहीं हो सका और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। सीएचएमओ डॉ. एस एन केशरी ने भी कोरोना से कोविड-19 में एक संक्रमित के मौत की पुष्टि कर दी है। इसी कड़ी में रायगढ़ के मरीन ड्राइव रोड में बने हुए बेलादुला मुक्तिधाम में कोरोना संक्रमित मरीज को जिसकी मौत हो गई है अंतिम संस्कार के लिये जिला प्रशासन एवं निगम अधिकारी द्वारा लाया गया है जहां स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया,मौके पर पुलिस बल पहुंची , जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीज को रामपुर डम के पास जलाया जाएगा। मौके पर रायगढ़ तहसीलदार और पुलिस प्रशासन पहुंंचे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल