November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

अरुण गुप्ता : सीधी : खेत में अवैध कब्जा करने के लिए मेड़ की खुदाई को रोकने गए युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।मौके पर मौजूद घायल के पिता ने जब बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।हो हल्ला मचने पर मौके पर कुछ लोग भी पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में भर्ती कराने की व्यवस्था की गई। मझौली थाना पुलिस ने गोविंद प्रसाद गुप्ता पिता मोतीलाल गुप्ता 55 वर्ष निवासी सिरौला की रिपोर्ट पर आरोपी सुरेंद्र चौबे एवं उनके बेटे बबलू चौबे व राजा चौबे के विरुद्ध धारा 294, 323, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।घटना के संबंध में फरियादी गोविंद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मेरा खेत आरोपी सुरेंद्र चौबे के खेत से लगा हुआ है। सुरेंद्र द्वारा 2 वर्ष पूर्व से मेरे खेत में मेड़ जबरन डाल लिया जाता है। पटवारी बुलाकर सीमांकन करवा चुका हूं तथा पथरगड़ी के आधार पर अपनी मेंड़ डलवा चुका हूं। फिर भी अभी 30 जून को सुबह करीब 8 बजे सुरेंद्र चौबे तथा उनके बेटे बबलू चौबे व राजू चौबे आधा दर्जन लोगों एवं श्रमिकों के साथ खेत में मेरी मेड़ को फावड़ा से काट रहे थे। जब मैं और मेरे बेटे सुरेश गुप्ता एवं पत्नी भी बिहफी गुप्ता ने जाकर मना किया तो सुरेंद्र तथा बबलू गाली गलौज करने लगे। बबलू चौबे ने कुल्हाड़ी से सुरेश गुप्ता 24 वर्ष के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया।इस हमले में सिर में गंभीर चोटें आने से वह लहूलुहान हो गया।नाक तथा हाथ में भी चोटें आई। बीच-बचाव करने पर सभी आरोपियों ने पिता गोविंद प्रसाद के साथ भी मारपीट की। बाद में घायल सुरेश गुप्ता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में भर्ती कराया गया ।फरियादी गोविंद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उसने मझौली थाना में जाकर घटना की रिपोर्ट की पुलिस द्वारा सही तरीके से रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई एवं सामान्य धाराओं में सुरेंद्र चौबे एवं उनके बेटे बबलू चौबे व राजा चौबे के विरुद्ध ही सामान्य धाराओं में नामजद अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा सही कार्यवाही ना करने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और उनके द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी देकर उसके पूरे परिवार में दहशत की स्थिति निर्मित की गई है।टीआई , थाना मझौली का कहना है कि फरियादी को जो समस्याएं हैं वह उनसे मिलकर बतायें । सभी तरह की कानूनी मदद उपलब्ध कराई जाएगी। वस्तुस्थिति की सही जानकारी फरियादी ही दे सकते है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT