पेट्रोल और डीजल के बढ़ती दामों को लेकर कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन
HNS24 NEWS June 29, 2020 0 COMMENTSरायपुर, चित्रा पटेल । केंद्र सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में जारी बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को एक बार फिर कांग्रेसी सड़क पर उतर आए हैं। इसे लेकर प्रदेशभर के अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया गया।
वहीं रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर कांग्रेस ने व्यापाक रूप से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई नेताओं ने साइकिल चलाई, तो महापौर एजाज ढेबर ने बैलगाड़ी से धरना स्थल पहुंचे। इस तरह से कांग्रेसियों ने कई अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान मंत्री कवासी लखमा, मंत्री शिव डहरिया सहित बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार लगातार इस देश के लोगों के जेब में डांका डाल रही है। 6 वर्षों से आम जनता को महंगाई की मार झेलने पड़ रही है। इसलिए साइकिल यात्रा और बैलगाड़ी यात्रा कर विरोध जता रहे है। पीएम मोदी से सीमाएं भी नहीं संभल रही है। अगर उनसे सत्ता नहीं संभल रही है, तो वह इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से रमन सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका है। वैसे ही 2024 में मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे।
बूढ़ा तालाब के पास एकत्र हुए कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व रमन सिंह सरकार पर भी निशाना साधा। कांग्रेसी नेताओं ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की नीतियों की आलोचना की है। वहीं रमन सिंह को लेकर कहा कि खुद राज्य संभाल नहीं पाए और हम पर आरोप लगा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दामों के विरोध में डॉ. रमन सिंह को साइकिल भेंट करने की बात कही।
बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने बूढ़ातालाब धरना स्थल से साइकिल चलाते हुए शहर में भ्रमण किया, लेकिन पुलिस ने कांग्रेसियों को बैरिकेट लगाकर सप्रे शाला के पास रोक लिया। जहां पर कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल