मलेशिया में फंसे अग्रवाल दम्पति सहित अन्य परिवार ने राज्यपाल से मिली मदद के लिए आभार व्यक्त किया
HNS24 NEWS June 25, 2020 0 COMMENTSरायपुर, 25 जून 2020/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज छिंदवाड़ा में शैलेंद्र अग्रवाल और उनकी पत्नी खुशी अग्रवाल ने मुलाकात की और संकट के समय उनके द्वारा की गई मदद के लिए आभार व्यक्त किया। राज्यपाल सुश्री उइके द्वारा मलेशिया में फंसे लोगों को गृहनगर आने के लिए मदद की गई थी। शैलेंद्र अग्रवाल ने मलेशिया में बिताए उन कठिन 60 दिनों के बारे में याद करते हुए बताया कि अनिश्चितता का माहौल था, सरकारें पल पल नए-नए नोटिफिकेशन जारी कर रही थी, ऐसी स्थिति में राज्यपाल सुश्री उइके द्वारा जो मदद दी गई उसके लिए वह और उनका परिवार सदैव उनका ऋणी रहेगा। अग्रवाल दंपत्ति के माध्यम से मलेशिया में जो अन्य भारतीय फंसे थे, उन्होंने भी राज्यपाल का आभार व्यक्त किया है और उनके द्वारा किए गए सहयोग के लिए उन्हें साधुवाद दिया गया। विदित हो कि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के माध्यम से मलेशिया एंबेसी से संपर्क कर अग्रवाल दंपत्ति और उनके परिवार को सहायता उपलब्ध कराई थी।