कोविड19 मोबाइल लैबोरेटरी वैन से होगी कोरोना टेस्ट, 70 वार्डों में घर-घर जाकर लिया जाएगा सैम्पल, बिना देरी हुए मिलेगा रिपोर्ट : महापौर ढेबर
HNS24 NEWS June 23, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : कोरोना महामारी से लड़ने के लिए नगर निगम मुस्तैद है। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए तरह-तरह के यंत्र का उपयोग कर रही हैं। वहीं कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रमुख तत्वों में से एक माना जाने वाले कोविड19 मोबाइल लैबोरेटरी वैन पर हो सकेगा। इसकी पहल नगर निगम रायपुर ने किया है। इस संबंध महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए कोविड19 मोबाइल लैबोरेटरी वैन मंगाई गई है। इस वैन के जरिए से शहर में कोरोना से जंग लड़ने के लिए उपयोगी व कारगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस वैन की एक खासियत है कि कोरोना पॉजिटिव है या नहीं इसका रिजल्ट आधे घंटे में ही मिल जाएगी। महापौर ने कहा कि कोविड19 मोबाइल लैबोरेटरी वैन आज ही आई है, जिसे स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया है। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग से अनुमति मिलेगी, वैसे ही शहर के 70 वार्डों में घर-घर जाकर कोरोना टेस्ट लिया जाएगा।
इस वैन की ये हैं खासियत
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि कोविड19 मोबाइल लैबोरेटरी वैन में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस गाड़ी में सैम्पिलिंग की सुविधा, टेस्ट करने वाले डॉक्टर के लिए भी सारी सुविधाएं हैं। जिस तरह से एम्स में कोरोना जांच होती है उसी तरह भी इस वैन में जांच की हो सकेगी।
-70 वार्डों में होगी कोरोना टेस्ट
महापौर ने बताया कि इस वैन के माध्यम से शहर के 70 वर्डों में घर-घर जाकर कोरोना टेस्ट किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से अनुमति मिलने बाद जल्द ही शहर में शुरुआत की जाएगी। अगर स्वास्थ्य विभाग से कल ही अनुमित मिल जाए तो कल से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म