भारत की कम्युनिष्ट पार्टी(माओवादी) के सप्लाई टीम के सदस्य का आत्मसमर्पण, उप महानिरीक्षक केरिपु, पुलिस अधीक्षक और कमांडेंट कोबरा के समक्ष किया समर्पण
HNS24 NEWS May 30, 2020 0 COMMENTSबीजापुर : पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0 के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत आज दिनांक 29.05.2020 को पामेड/उसूर एरिया कमेटी के सप्लाई टीम का सदस्य आयतु सोढ़ी उर्फ रमेश पिता लच्छा सोढ़ी उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया साकिन कमलापुर पटेलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर ने माओवादियों के खोखली विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा हिंसा से तंग आकर पुलिस उप महानिरीक्षक केरिपु (आप्स.) कोमल सिंह, उप महानिरीक्षक केरिपु (कोबरा) पी.आर. जम्बोलकर, कमलोचन कश्यप पुलिस अधीक्षक बीजापुर एवं प्रेम सिंह कमाण्डेन्ट (कोबरा 204) के समक्ष स्वेच्छा से आत्मसमर्पण किया ।
नक्सली संगठन में कार्य का विवरण :-
1. जून 2011 में माओवादी संगठन में भर्ती होकर मिलिशिया सदस्य (आरपीसी कमलापुर अन्तर्गत) के पद
पर वर्ष 2017 तक सक्रिय रूप से कार्य किया।
2. वर्ष 2018 से पामेड़/उसूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सप्लाई टीम सदस्य के रूप में मई 2020 तक कार्यरत
रहा।
3. वर्ष 2012 में ग्राम लिंगापुर -भूसापुर के बीच जंगल में माओवादी विज्जा एवं राजू से ट्रेनिंग प्राप्त किया।
4. वर्ष 2019 में मनीला डीव्हीसीएम के कहने पर एवं 10 लाख रूपये पैसे देने पर हैदराबाद से वायरलेस
सेट, कपड़ा, बिजली समान एवं अन्य विस्फोटक सामग्री लाकर दिया।
5. माह जनवरी वर्ष 2020 में एरिया कमेटी सदस्य रमेश के कहने पर एवं 05 लाख रूपये पैसे देने पर हैदराबाद से दवाई, टेबलेट, वायरलेस सेट बिजली वायर, कपड़ा एवं दैनिक उपयोगी समान लाकर दिया।
6. संगठन में कार्य करते समय 12 बोर बन्दूक रखता था।
महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल
1. वर्ष 2016 में ग्राम पाउरगुड़ा में माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किया गया था जिसमें 04 माओवादी सदस्य मारे गये थे, उक्त घटना में शामिल रहा ।
2. वर्ष 2016 में ग्राम लिंगापुर जंगल में पुलिस पार्टी पर रोड़ पर हमला किया गया था,जिसमें माओवादी
कमांडर भूसका को गोली लगा था, उक्त घटना में शामिल रहा ।
3. वर्ष 2018 में ग्राम उसूर के पास गलगम जाने वाली रास्ते पर टिफिन बम लगाने की घटना में शामिल था।
4. वर्ष 2018 में थाना बासागुडा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आउटपल्ली के जंगल में पुलिस – माओवादियों के बीच मुठभेड हुई थी जिसमें 01 पुलिस जवान शहीद हुआ था, उक्त घटना में शामिल था।
उक्त माओवादी द्वारा आत्मसमर्पण करने पर उसे उत्साहवर्धन हेतु शासन की पुनर्वास नीति के तहत् देय प्रोत्साहन राशि 10,000 हजार रूपये (दस हजार रूपये) नगद प्रदाय किया गया। इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
इसी कडी में माओवादी *रेंगा रमेश पिता स्व. दारा उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया साकिन पूर्वती थाना बासागुडा जिला बीजापुर (कमलापुर आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर ) को थाना उसूर के स्थाई वारंट प्रकरण क्रमांक 296/2019 अपराध क्रमांक 09/2018 धारा 147, 148, 149, 364 भा.द.वि. के मामले में नामजद स्थाई वांरट लंबित पाये जाने से थाना उसूर में विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय सीजेएम न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल