November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : 29 दिसम्बर ,रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बीते 18 वर्षों से नया रायपुर के किसानों की समस्याओं को ले मोर्चा खोले नया रायपुर प्रभावित किसान कल्याण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन मँत्री शिव डहरिया को किसानों के माँगों को ले माँगपत्र सौंपा। डहरिया ने प्रतिनिधि मंडल को अलग से एक बैठक कर बिँदुवार चर्चा करने व तत्पश्चात कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य हो कि राज्य गठन के कुछ समय बाद से ही नया रायपुर के दायरे मे आने वाले ग्रामों के किसान अपनी समस्याओं व माँगों को ले मुखर होना शुरू हो गये थे । बीते 18 वर्षों में किसानों के प्रतिनिधि मंडल व शासन-प्रशासन के बीच अनेक बैठकें हुयी ,कुछ समझौता हुआ पर बात नहीं बनी । इसके चलते समिति लगातार किसानों की माँगों ले सँघर्षरत है और कतिपय मुद्दों को ले किसान उच्च व उच्चतम न्यायालय के शरण मे भी गये हैं । इधर समिति ने मुआवजा दिये बिना अधिग्रहित भूमि का अधिग्रहण रद्द करने,नया रायपुर पुनर्वास योजना 28-02-2016 का क्रियान्वयन करने,अतिरिक्त पुनर्वास पैकेज 10-04-2013 का परिपालन सुनिश्चित कराने,सन् 2005 से नया रायपुर के 27 ग्रामों मे मालिकाना हक के भूमि के क्रय-विक्रय पर लगाये गये प्रतिबंध को हटाने, किसान हित मे चलाये गये आँदोलन के दौरान दर्ज किये गये मामलों को वापस लेने आदि माँगों को ले डहरिया को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल मे समिति के अध्यक्ष रूपन लाल चँद्राकर सहित अनिल दूबे, डेरहाराम पटेल, पप्पू कोसरे,लुकेश्वर साहू, लक्ष्मीनारायण चँद्राकर, ललित यादव, भरत यादव, परमानंद यादव, मोहन यादव आदि शामिल थे। सँयोगवश इसी समय रबी पानी पर शासन का नजरिया स्पष्ट कराने की माँग को ले डहरिया को ज्ञापन सौपने पहुंचे क्षेत्रीय किसानों के प्रतिनिधि मंडल मे शामिल किसान सँघर्ष समिति के सँयोजक भूपेन्द्र शर्मा सहित शामिल सभी किसानों ने नया रायपुर के किसानों के जीवटतापूर्ण सँघर्ष पर उन्हें साधुवाद देते हुये मंत्री डहरिया से न्यायोचित माँगों को प्राथमिकता के के आधार पर पूर्ण कराने सँवेदनशीलता से प्रयास का आग्रह किया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT