रायपुर : संकुल केंद्र परसदा के शिक्षको द्वारा रुचि के साथ पढ़ाई तुंहर दुवार योजना अंतर्गत ऑनलाइन कक्षाएँ ली जा रही हैं।
राज्य सरकार की इस योजना को क्षेत्र के संकुल समन्वयक बुद्धेश्वर बघेल द्वारा लगातार शिक्षको व पालको को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वोविड 19 महामारी के चलते बिगत 14 मार्च से विद्यालय बन्द हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई तुंहर दुवार योजना प्रारम्भ होते ही इस क्षेत्र में शिक्षको को जागरूक बनाने के लिए रोज ही व्यक्तिगत चर्चा करके ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया तथा जिन्हें कैसे करना है पूरी जानकारी नही है ऐसे शिक्षकवृन्द को अभी भी सिखाया जा रहा है।
शिक्षको द्वारा वाट्सएप्प में ग्रुप बनाकर बच्चों को जोड़ा गया है साथ ही cgschool.in portal में पंजीकृत कर वर्चुवाल क्लास बनाया गया है।
बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ होमवर्क भी दिया जाता है तथा चेक कर वापस बच्चों को ग्रुप के माध्यम से दिया जा रहा है। साथ ही शिक्षको की शंकाओं को भी दूर करने का पोर्टल में विकल्प दिया गया है।
प्राथमिक शाला लमकेनी से रामनारायण बैस राजेन्द्र निषाद प्राथमिक शाला रवेली से परमानंद साहू वंदना साहू पूर्णिमा साहू पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी से मन्नूलाल सहज अशोक निषाद भीषस साहू आमदी से उमेश साहू फकेश्वर राम साहू हाई स्कूल रवेली से उषा शर्मा सरिता दीवान रेखा शर्मा द्वारा टेलीग्राम एप्प के माध्यम से कक्षाएं संचालित है।
संकुल समन्वयक के द्वारा किये गए रुचिकर प्रयासों के लिए बीआर सी श्री बी आर बघेल एबीईओ श्री नरेन्द्र वर्मा द्वारा सराहना की गई है तथा अन्य शिक्षको को भी प्रेरणा लेने की सलाह दी गई है।