November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

चित्रा पटेल : रायपुर – राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर  एजाज ढेबर ने राजधानी शहर के टाटीबंध चैक पहुंचकर वहां श्रमिकों के लिए प्रषासन के माध्यम से एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से की जा रही व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष जायजा लिया एवं श्रमिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी । महापौर ने श्रमिकों को आष्वस्त किया कि मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन एवं जिला प्रषासन के सहयोग से नगर निगम रायपुर एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अपने गांवों के लिए गंतव्य की ओर बसों से लौटने वाले श्रमिकों उनके परिवारजनों, उनके बच्चों के लिए भोजन, शुद्ध पेयजल सहित आवष्यक प्रबंधन में निरंतर माॅनिटरिंग सहित कार्य किया जायेगा एवं उसमें कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडी जायेगी।
महापौर ढेबर ने टाटीबंध चैक में श्रमिकों, उनके परिवारजनों, बच्चों के लिए सामाजिक संगठनों के सहयोग से नगर निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से लाॅकडाउन के दौरान निरंतर संचालित निःषुल्क स्वल्पाहार केन्द्र की व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं श्रमिकों व उनके परिजनों व बच्चों को स्वल्पाहार संबंधित पैकेट प्रदत्त किये।

महापौर  ढेबर ने श्रमिकों के बच्चों के पैरों में चरण पादुकाएं पहनायी एवं श्रमिकों के चेहरे पर प्रसन्नता लायी। महापौर ढेबर ने श्रमिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी एवं उन्हें आष्वस्त किया कि राजधानी शहर में श्रमिकों उनके परिजनों, बच्चों के लिए आवष्यक मूलभूत प्रबंधन अच्छी तरह करने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडी जायेगी। महापौर  ढेबर एवं नगर निगम आयुक्त  सौरभ कुमार के आदेषानुसार नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग की विषेष टीम टाटीबंध चैक में प्रतिदिन सुबह व शाम के समय विषेष सफाई करवाकर कचरा उठवाकर उसका परिवहन करवा रही है। टाटीबंध चैक से श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों को लेकर उनके गांव की ओर रवाना होने वाली बसों में एंटी कोरोना वायरस स्पे्र अभियान पूर्वक करवाया जा रहा है एवं सभी बसों को सेनेटाईज किया जा रहा है। शाम के समय मच्छरों पर कारगर नियंत्रण हेतु जोन 8 की टीम टाटीबंध चैक एवं आस पास के क्षेत्र में विषेष फाॅगिंग अभियान नियमित चला रही है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT