November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

चित्रा पटेल : रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था को पब्लिक डोमेन में सार्वजनिक करने की मांग की है ताकि हर व्यक्ति यह जान सके कि इन क्वारेंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं का सच क्या है? उपासने ने कहा कि प्रदेश सरकार क्वारेंटाइन सेंटर्स को लेकर दावे तो खूब कर रही है लेकिन ज़मीनी सच प्रदेश सरकार को आईना दिखाने के लिए पर्याप्त है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उपासने ने कहा कि प्रदेशभर के क्वारेंटाइन सेंटर्स पूरी तरह बदइंतज़ामी के केंद्र बने हुए हैं। किसी धर्मशाला की तरह ही ये क्वारेंटाइन सेंटर्स संचालित किए जा रहे हैं जहाँ क्वारेंटाइन कर रखे गए लोगों की सुरक्षा और दीगर व्यवस्थाओं पर सरकार का ज़रा भी ध्यान नहीं है। कोई भी कभी भी इन सेंटर्स में क्वारेंटाइन कर रखे गए लोगों से मिलने के लिए आ-जा रहा है। मिलने आ रहे लोग अपने साथ खान-पीने की वस्तुएँ भी साथ लेकर आ रहे हैं। उपासने ने कहा कि इन सेंटर्स में न तो बेरीकेट्स लगाए गए हैं और न ही क्वारेंटाइन कर रखे गए लोगों की गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। उनके लिए बाहर से भोजन पहुँच रहा है, कोई आत्महत्या कर रहा है, कोई सर्पदंश से मौत के मुँह में जा रहा है। प्रदेश सरकार आख़िर नाममात्र के रह गए इन क्वारेंटाइन सेंटर्स की किन व्यवस्थाओं के लिए डींगें हाँक रही है? वहाँ मास्क तक उपलब्ध नहीं हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री उपासने ने कहा कि ट्रेनों से जो प्रवासी मजदूर छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं, उन लोगों की पूरी जाँच तक नहीं की जा रही है। प्रदेश सरकार उनकी जाँच के प्रति संजीदगी नहीं दिखा रही है जबकि यह जाँच होना कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिहाज बेहद अनिवार्य है। जाँच नहीं होने के कारण बाहर से आ रहे लोगों को लेकर संक्रमण की आशंका से शहर-नगर-ग्राम के बाकी लोग दहशत में हैं। श्री उपासने ने कहा कि सड़क मार्ग से पैदल चलकर आ रहे लोगों के हुजूम के प्रदेश से होकर अन्य प्रदेश जाने के दौरान न तो पूछताछ की जा रही है, न उनकी जाँच का कोई इंतज़ाम नहीं है और न ही प्रदेश सरकार व उसकी प्रशासनिक मशीनरी का उनकी इस बेरोक-टोक जारी आवाजाही पर कोई नियंत्रण है। कुल मिलाकर, प्रदेश सरकार के पास कोरोना संकट को लेकर न तो कोई सोच और समझ नज़र आ रही है, और न ही उसके पास इसे लेकर कोई रोडमैप है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT