छत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर मंत्रिमंडल सदस्यों की संख्या बढ़ाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे खत के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल का मंत्रिपरिषद की सदस्य संख्या 20 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा गया पत्र निरर्थक है और अपने साथियों को ठगने जैसा है। कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सत्ता को केवल अपनी जागीर या लूट का माल समझने की प्रवृत्ति का परिचय देती रही है, और इसलिए वहां सत्ता में भागीदारी और बंटवारे के लिए ऐसा घमासान मचता है। उन्होंने कहा कि आखिरकार भाजपा के डॉ. रमन सिंह ने भी इसी संवैधानिक व्यवस्था के तहत 15 सालों तक इसी प्रतिबध्दता के साथ सरकार चलाई और इसी सीमित संख्या में उन्होंने सभी वर्ग व क्षेत्र का संतुलन साधा। डॉ. रमन सिंह और भाजपा ने 15 साल से जिस प्रतिबध्दता से सरकार चलाई, उसे चलाने में बघेल 15 दिनों में ही हांफने लग गए हैं। इससे साफ होता है कि नीयत और नेतृत्व पारदर्शी होना चाहिए। इसके बिना सरकार बनाना और चलाना आसान नहीं होता। कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री अच्छी तरह जानते हैं कि मंत्रिमंडल सदस्य संख्या बढ़ेगी नहीं और किसी एक मुख्यमंत्री के चाहने से संवैधानिक व्यवस्था नहीं बदलेगी। बावजूद इसके, मुख्यमंत्री बघेल का प्रधानमंत्री को पत्र लिखना अपने साथियों को ठगने का शिगूफा भर है। कौशिक ने कहा कि अपने विधायकों को बिखरने से बचाने का सीएम का यह शिगूफा कोई काम आने वाला नहीं है। बेहतर हो ऐसे शिगूफो के बदले सीएम अपने काम पर ध्यान दें।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल