महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में निगम एमआईसी सदस्यों ने जलकुंभी निकालने किया सफाई श्रमदान एवं बूढातालाब को सदैव स्वच्छ रखने लिया सामूहिक संकल्प
HNS24 NEWS May 14, 2020 0 COMMENTSरायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर की सकारात्मक पहल पर शहर के 14 वीं सदी के ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर को जलकुंभी से शत प्रतिषत मुक्त करवाने महाभियान निरंतर प्रतिदिन अत्यंत तेज गति से नगर निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग, निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग, निगम मुख्यालय महापौर स्वच्छता हेल्प लाईन विषेष गैंग के 85 सफाई मित्रों, 35 विषेषज्ञ मछुआरों को मिलाकर 120 श्रमिकों एवं 7 पोकलेन मषीनों की सहायता से निरंतर जारी है।
नगर निगम जोन 7 के जोन कमिष्नर विनोद पाण्डेय ने बताया कि अब तक नगर निगम द्वारा ऐतिहासिक बूढातालाब के सफाई महाभियान के तहत पोकलेन मषीनों , मछुआरों और सफाई मित्रों की सहायता से तालाब के भीतर से 300 से अधिक डम्पर मात्रा में जलकुंभी एवं तालाब की सिल्ट बाहर निकाली जा चुकी है। निकाली गई जलकुंभी एवं सिल्ट को तत्काल श्रमिकों की सहायता से उठवाकर अन्यत्र उसका परिवहन करवाने का क्रम प्रतिदिन निरंतर जारी है। यह क्रम निरंतर प्रतिदिन तेज गति से जारी है। महापौर ढेबर ने 25 मई 2020 तक बूढातालाब के सम्पूर्ण क्षेत्र को पूरी तरह शत प्रतिषत जलकुंभी एवं सिल्ट से मुक्त करवाना समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु सुनिष्चित करवाने के निर्देष निगम अधिकारियों को दिये है। इस संबंध में प्रदेष के मुख्य सचिव श्री आरपी मंडल , नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी , रायपुर कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन, निगम आयुक्त सौरभ कुमार बूढातालाब को जलकुंभी एवं सिल्ट से मुक्त करवाने के नगर निगम के सफाई महाभियान का वहां पहुंचकर प्रत्यक्ष अवलोकन कर चुके है एवं आवष्यक निर्देष अधिकारियों को उन्होने दिये है। जल्द ही बूढातालाब को विकसित कर राजधानी रायपुर का सबसे सुन्दर स्थल बनाने का कार्य राज्य शासन के निर्देषानुसार नगर निगम रायपुर एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से योजना तैयार कर समय सीमा तय कर महापौर ढेबर की सकारात्मक पहल पर प्रारंभ किया जायेगा।
आज महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में नगर निगम रायपुर के एमआईसी सदस्य श्रीमती अंजनी विभार, श्रीकुमार मेनन, सतनाम सिंह पनाग, सुन्दर जोगी, सुरेष चन्नावार, जितेन्द्र अग्रवाल, रितेष त्रिपाठी, द्रौपती हेमंत पटेल, पार्षद निषा देवेन्द्र यादव, पूर्व पार्षद मनोज कंदोई, राधेष्याम विभार ने बूढातालाब में उतरकर नगर निगम के सफाई महाभियान के अंतर्गत तालाब के भीतर से सिल्ट एवं जलकुंभी को बाहर निकालने सफाई श्रमदान करके नागरिको को स्वच्छ तालाब में सहभागी बनने का सकारात्मक संदेष नगर निगम रायपुर की ओर से दिया। महापौर ढेबर के नेतृत्व में निगम एमआईसी सदस्यों सहित पूर्व पार्षदों ने वहां ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर को सदैव स्वच्छ बनाये रखने में सकारात्मक सोच के साथ हमेषा आगे आकर योगदान देने का सामूहिक संकल्प समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से लिया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म