November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

चित्रा पटेल : रायपुर : कोरोना महामारी के संकट में गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता करने व उनतक राशन एवं भोजन पहुंचाने के लिए परोपकार फाउंडेशन द्वारा लगातार 17वें दिन भी भोजन एवं राशन वितरित किया गया।

आज 11 अप्रैल 2020 को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी ने भी कोरोना संकट में कोई भूखा न रहे उसके लिए राशन वितरण में अपना सहयोग देते हुए परोपकार फाउंडेशन द्वारा लोगों को वितरित किये जा रहे 1000 राशन के पैकेट (जिसमें 5 किलो चावल, 500 ग्राम दाल, 500 ग्राम नमक,50 ग्राम हल्दी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने फाउंडेशन द्वारा निरंतर लोगों तक भोजन और राशन पहुंचाने और मानव सेवा के कार्य की सराहना करते हुए परोपकार फाउंडेशन के सभी सदस्यों का अभिनंदन किया।

परोपकार फाउंडेशन द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2020 को लगातार 17वें दिन राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए दाल खिचड़ी वितरित किया गया जिसमें सुबह 100 पैकेट राजेन्द्र नगर थाना, 200 पैकेट शंकर नगर राम प्रजापति जी को, 150 पैकेट अशोक नगर गुढ़ियारी में, 150 श्री अमरजीत छाबड़ा (शांति नगर) को, 200 पैकेट श्री अमर बंसल (समता कॉलोनी) को, 200 पैकेट देवेंद्र नगर में जुनेजा जी को, 100 पैकेट सिलतरा थान थाना तथा 800 पैकेट नगर निगम में वितरित किये गए।

इसी प्रकार शाम को राजेन्द्र नगर थाना में 100 पैकेट,खमतराई थाना में 100 पैकेट, उरला थाना में 100 पैकेट, भनपुरी प्राइवेट बस्ती में 150 पैकेट, उरकुरा बस्ती में 200 पैकेट, देवेन्द्र नगर में जुनेजा जी को 200 पैकेट, सिलतरा थाना में 100 पैकेट तथा 800 पैकेट नगर निगम में वितरित किये गए। इस प्रकार कुल 3650 पैकेट दाल खिचड़ी वितरित किया गया।

इसके साथ ही रायपुर पुलिस और फूड सप्लाई कंट्रोल रूम की सहायता से पाव और केचअप का भी वितरण किया गया। जिसमें 100 पैकेट उरला थाना, 100 पैकेट सिलतरा थाना, 100 पैकेट गुढ़ियारी थाना, 150 पैकेट तेलीबांधा थाना, 100 पैकेट खमतराई थाना, 200 पैकेट स्मार्ट सिटी, 250 पैकेट डॉ. मधुरेश यादव जी, 100 न्यू राजेंद्रनगर थाना एवं 100 पैकेट खम्हारडीह थाना को इस प्रकार कुल 1200 पैकेट पाव और केचअप का वितरण किया गया।

विदित हो कि देश मे कोरोना महामारी के चलते पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया ही। इस दौरान कई ऐसे गरीब, जरूरतमंद व मजदूर वर्ग के लोग हैं जो रोजाना काम करके अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे ही जरूरतमंद लोगों के लिए विगत 26 मार्च से लगातार रोजाना परोपकार फाउंडेशन द्वारा, दाल खिचड़ी, राशन के पैकेट, मवेशियों के लिए फल व सब्जी तथा हैंड सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है ताकि सब स्वस्थ रहें और कोई भूखा न रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT