November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

चित्रा पटेल, मालखरौदा : राज्य सरकार के द्वारा गरीबों को सस्ते दामों में राशन, शक्कर व गेहूं दिया जा रहा है, लेकिन सरकार इस महत्तवपूर्ण योजना को सेल्समैन के द्वारा पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा हैं। दरअसल यह मामला मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर दूर ग्राम कलमी का है। ग्राम कलमी में जय बूढ़ादेव समिति के द्वारा उचित मूल्य की दुकान संचालित किया जा रहा है। यहां के सेल्समैन के द्वारा 17 रुपए का शक्कर 20 रुपए में बेचा जा रहा है। इसकी शिकायत सक्ती एसडीएम से भी किया गया है।
-एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
राशन दुकान में निर्धारित कीमत से अधिक दामों पर बेचने को लेकर ग्रामवासियों एवं पंच, सरपंच द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सक्ती को ज्ञापन सौंपा है।
-ग्रामीणों का ये है शिकायत
ग्राीमणों का आरोप है कि सेल्समैन के द्वारा पिछले दो वर्ष से शक्कर का तय कीमत से 3 रुपए अतिरिक्त राशि वसूला जा रहा है। शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि दुकान पूरे माह नहीं खुलता और मूल्यसूची भी नहीं लिखा गया है।
साथ ही खुलने का समय भी नहीं लिखा गया है।
शासन के नियमों का उड़ा रहे धज्जियां
सेल्समैन के द्वारा शासन के निर्देशों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पंचायत स्तर में किया गया। पंचायत स्तर में प्रस्ताव लाकर भी ग्राम पंचायत द्वारा उच्च अधिकारियों से भी शिकायत किया गया।-

दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

कलमी के सरपंच जगदीश प्रसाद सिदार, उपसरपंच हीरालाल साहू ने बताया कि राशन दुकान में गड़बड़ी को लेकर सक्ती एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम साहब ने इस पर जांच के लिए टीम गठित करने का आश्वासन दिया है। साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT