सीएम भुपेश से बृजमोहन ने की बात ….लॉक डाउन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक खाद्य सामग्रियों पहुँचाने एवं अन्य विषयों पर चर्चा की
HNS24 NEWS April 9, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : दिनांक : आज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना संकट के चलते राज्य के बिगड़े हालात पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से टेलीफोन पर चर्चा की तथा जन समस्याओं एवं सुविधाओं के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए कहा कि दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्रियां जैसे नमक, शक्कर, गुड़,दाल, मसाले आदि बस्तर,सरगुजा व जशपुर क्षेत्र की ग्रामीण जनता को नही मिल पा रही है।लॉक डाउन के चलते हॉट बाजार बंद होने से उनके सामने बड़ी संकट की स्थिति निर्मित हो गई है।उनके पास सिर्फ चावल है। राज्य सरकार ग्रामीण जनता तक स्थानीय किराना दुकानों के माध्यम से यह खाद्य सामग्री पहुंचा सकती है।
बृजमोहन ने रायपुर के मेकाहारा को कोरोना छोड़कर अन्य बिमारियों के इलाज के लिए आरक्षित किये जाने का सुझाव दिया। कहा कि मेकाहारा प्रदेश का सर्वसुविधायुक्त अस्पताल हैं यहा प्रदेशभर के लोग कैंसर,हृदय रोग,अस्थि रोग जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज कराने आते है ऐसे में कोरोना जांच के लिए किसी अन्य अस्पताल को चिन्हांकित किया जाना बेहतर होगा।
बृजमोहन ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में चिकित्सकों के पास पीपीई किट व सुरक्षा के आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराये ताकि निर्भीक होकर वे मरीजों की वो जांच और इलाज कर सके।
बृजमोहन ने कोरोना के 7 नए मरीज सामने आने पर चिंता जाहिर करते हुए बघेल से कहा कि आगे स्थिति भयावह हो, मरीजों की संख्या बढ़े, उससे पहले युद्धस्तर पर घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जानी चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा संदेहियों की टेस्टिंग करने की योजना भी सरकार बनाये।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म