अनावश्यक घूमने वालों को दी गई सख्त समझाइश, लाक डाउन का कड़ाई से कराया जा रहा है पालन : रायगढ़ पुलिस
HNS24 NEWS April 5, 2020 0 COMMENTSखरसिया : रायगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा खरसिया शहर का औचक निरीक्षण किया गया था । पुलिस अधीक्षक द्वारा खरसिया पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया गया एवं अनावश्यक घूमने वालों को सख्त समझाइश दी गई थी। वहीं लॉक डाउन में शहर की अव्यवस्था देखकर पुलिस अधीक्षक नाखुश होकर खरसिया पुलिस को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे ।
इन दिशा-निर्देशों पर एसडीओपी खरसिया पितांबर पटेल द्वारा खरसिया सब डिवीजन के थाना छाल, भूपदेवपुर, खरसिया एवं चौकी खरसिया, जोबी के प्रभारियों एवं स्टाफ को सुबह 05.00 बुलाए तथा सुनियोजित रूप से मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम खरसिया, सीएमओ खरसिया, खरसिया नगरपालिका के अन्य अधिकारियों एवं पुलिस की 04 टीमें बनाई गई जो अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए पूरे खरसिया शहर का भ्रमण किए ।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने वाले दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई गई । वहीं आलू प्याज के थोक विक्रेता द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवाया जा रहा था इसे समझाइश देने के बाद दुकानदार प्रशासनिक टीम से बहसबाजी करने लगा जिसकी दुकान को उसी समय प्रशासनिक टीम द्वारा सील किया गया है । इसी प्रकार करीब 10 अन्य दुकानों मैं भी अव्यवस्था देखकर सख्त समझाइश देते हुए दुकानदारों पर भारी जुर्माना किया गया है ।
खरसिया पुलिस द्वारा शहर की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की मदद भी ली जा रही है, जिससे घर के बाहर गप्पे मारने वाले तथा अनावश्यक सड़कों पर घूमने वालों की पहचान की जा सके जिससे उन पर कार्यवाही किया जा सके ।
आज भी खरसिया शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर फुट पेट्रोलिंग दौरान कई बहाने बाज जो अनावश्यक लाक डाउन में घूमते नजर आए जिन्हें सख्ती से समझाइश देते हुए उन्हें कान पकड़वाकर वहीं उठक-बैठक कराया गया व उनके नाम व पते की जानकारी ली गई है।
एसडीओपी खरसिया द्वारा खरसिया के व्यापारियों एवं नगरवासियों को बताएं कि छूट के निर्धारित समय में भी अति आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खरीदारी करें तथा दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन स्वयं ग्राहकों से करावे अन्यथा वे जिम्मेदार होंगे उन पर कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने बताया कि खरसिया पुलिस द्वारा लाक डाउन का सख्ती से पालन कराया जावेगा समझाइश की अब गुंजाइश नहीं है । आम लोग लाक डाउन का पालन कर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें और स्वयं सुरक्षित रहें । खरसिया पुलिस की सख्त समझाइश के बाद लोक सोशल डिस्टेंसिंग एवं लाक डाउन का पालन करते देखे जा रहे हैं ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल