November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

चित्रा पटेल : रायपुर : रायपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब का भण्डारण एवं सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफतार ।एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि  थाना मंदिर हसौद पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम दरवा के खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु डम्प किया गया है, जिसे थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल से कुल 102 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया गया था।

इसी क्रम में थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा दिनांक 04.03.2020 को मुखबीर सूचना पर आरोपी डम्बर सिंह उर्फ डिगम्बर पिता रामजी लाल उम्र 39 साल निवासी ग्राम नूनेरा पोस्ट नगला जगदेव थाना गौडा तहसील इगलास जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के कब्जे से ट्रक क्रमांक यू.पी. 81 ए एफ 6925 में 175 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती करीबन 20,50,000/- रूपये का एवं 01 ट्रक जुमला कीमती 42,00,000/- रूपये जप्त किया गया था। विवेचना क्रम में आज दिनांक को आरोपी राजेन्द्र सिंह भारद्वाज निवासी पलवल हरियाणा के कब्जे से 17 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती करीबन 2,50,000/- रूपये जप्त किया गया है।
थाना टिकरापारा एवं मंदिर हसौद में पकडाई गई अवैध शराब के तस्करों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच शेख के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं अपराध के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक उरला, थाना प्रभारी मंदिर हसौद एवं थाना प्रभारी टिकरापारा द्वारा सायबर सेल एवं थानों की एक संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम हरियाणा एवं नागपुर रवाना की गई थी। टीम द्वारा हरियाणा से राजेन्द्र सिंह भारद्वाज को पूछताछ हेतु रायपुर लाया गया था जिसकी निशानदेही पर थाना टिकरापारा के प्रकरण में कुल 17 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त किया गया था एवं थाना मंदिर हसौद के प्रकरण में जतिन्दर पाल सिंह को नागपुर से हिरासत में लेकर रायपुर लाया गया था जिसकी निशानदेही पर कुल 18 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 02 महंगी चारपहिया वाहन जप्त किया गया था। उक्त दोनों आरोपियों के पूछताछ के आधार पर थाना तेलीबांधा क्षेत्र में कुल 10 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 03 नग दोपहिया वाहन जप्त किया गया है। उक्त गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस व्यवसाय से जुड़े अन्य अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT