चिरमिरी पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर . धू धू जलती आग को काबू कर जनहानि को रोका
HNS24 NEWS March 10, 2020 0 COMMENTSकोरिया : चिरमिरी में दिनांक 8 मार्च को रात्रि करीबन 1 बजे में पुलिस गश्त ड्यूटी आरक्षक भानु प्रताप सिंह व आरक्षक अशोक मलिक आरक्षक कमलेश सोनवानी गश्त गोदरीपारा ड्यूटी लगाया गया था एवम् पॉइंट ड्यूटी कर रहे थे इस दौरान उन्होंने देखा कि गुरुद्वारा वार्ड के गुरूदास वाधवान की किराना व कपड़ा दुकान में धुआं निकल रहा था, जिस पर आरक्षकों ने पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह व थाना प्रभारी एल पी पटेल को ,नगर पुलिस अधीक्षक पी पी सिंह चिरमिरी को सूचित किया। थाना प्रभारी एल पी पटेल द्वारा फायर ब्रिगेड एवं नगर निगम के अधिकारी को सूचित कर फायर ब्रिगेड बुलवाकर तब तक दुकान में भीषण आग लग चुकी थी आलम ऐसा हो गया था कि बिजली की हाईटेंशन तार तथा वहां के विद्युत तार में भयंकर स्पार्क होने लगा, शार्ट सर्किट हो रहा था, दुकान के सामान भीषण आग की चपेट में धू-धू कर जल रहा था आरक्षक भानु प्रताप सिंह और आरक्षक अशोक मलिक इन दोनों आरक्षकों ने अपने जान की परवाह किए बगैर अपने जान पर खेलते हुए व अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाया, दुकानों और उसमें रखें कपड़ा व किराना की सामान जलकर खाक हो गया था परंतु इन जांबाज पुलिस आरक्षकों की तत्परता से जनहानि को रोका जा सका जिससे एक बड़ी घटना होने से टाला जा सका है पुलिस की तत्परता नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा पुलिस के कार्यों को बड़ी तारीफ कर रहे हैं जिससे पुलिस की छवि के साथ मनोबल बढ़ा है।
चिरमिरी पुलिस के दोनों आरक्षकों भानु प्रताप सिंह और अशोक मलिक की तत्परता को देखते हुए नगरवासी इनको सलाम कर रही है और पुलिस की तारीफ करते थक नहीं रही है। इस मौके पर एसडीएम पी बी खेश तहसीलदार मनोज पैकरा सीएसपी पी पी सिंह लीडिंग फायरमैन चंद्रिका प्रसाद तिवारी निगम सचिव श्याम देशपांडे आदि भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे।