जिला गरियाबंद के अंतर्गत CRPF. C/65 के आला अधिकारियों का सिविक एक्सन प्रोग्राम के माध्यम से जबरदस्त पहल
HNS24 NEWS February 27, 2020 0 COMMENTSपुकेश देवांगन : गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में लिटीपारा ग्राम में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत लगभग 350 ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्दी-खांसी,बुखार , चर्मरोग सहित अन्य अनेकों बीमारियों के लिये निःशुल्क दवाओं का वितरण किया 80% ग्रामीणों ने फायदा उठाकर लाभ लिया।
आदिवासी बालक व् बालिकाओं द्वारा नित्य व् गीत गायन कर स्वागत किया इस दौरान मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट (65 बटालियन) देवेंद्र नाथ यादव सिविक एक्शन के तहत CRPF. जवानों में C/65 वीं बटालियन कंपनी कमांडर T. हौकीप व् A/65 वीं बटालियन कंपनी कमांडर अंकित कुमार एवं गरियाबंद पुलिस अधीक्षक M.R. अहिरे मौजूद रहें मुख्य अतिथि के द्वारा वह बच्चों को कपड़े, महिलाओं को साड़ी व् वनांचल क्षेत्र देखते हुए ठण्ड से बचाव हेतु कंबल पुरुषों को कृषि सामग्री दवाई छिड़काव यन्त्र खेत कार्य हेतु फावड़े वगैरह एवं प्लास्टिक टप, लुंगी व् बच्चों को खेल सामग्री जैसे क्रिकेट सामग्री वॉलीबॉल नेट फुटबॉल, ट्रेक शुट व अन्य खेल सामग्रियां बच्चों में वितरण किया गया समस्त ग्रामीणों को दैनिक उपयोग हेतु उचित सामग्री वितरण किए गए जिसमें लगभग 350 ग्रामीणों ने भागीदारी लिया जिसमें ग्राम लिटीपारा,दांतबाय, गोड़लबाय,डूमरबाहरा कोदोपाली की ग्रामीण मौजूद थे ग्रामीणों को बताया व समझाया गया है कि इस शिविर का आयोजन आम जनता को पुलिस के साथ जोड़ने व मित्रता स्थापित करना है ताकि लोगों के मन से पुलिस के नाम का जो गलत प्रकार का डर बैठा हुआ है वह दूर हो सके व् पुरे CRPF. जवानों का सराहनीय योगदान रहा हैं,जिसमें ग्रामीणों ने भी प्रशंसा किया है बड़े बुजुर्ग, महिला व पुरुष सब ने सीआरपीएफ के इस कार्यक्रम से बहुत ही खुशी जाहिर किया है जिसमें सरपंच महेश मरकाम, ग्राम पटेल सदाराम जी एवं पंच बलराम ठाकुर व शिक्षक घनश्याम देवांगन, रमेश ठाकुर, एल आर ध्रुव जी भी उपस्थित रहे हैं, CRPF. 65 बटालियन कमांडेंट ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे और जनता से संबंध बनाए रखने का अपील भी किए जिससे इस इलाके को नक्सल मुक्त किया जा सके और अनमोल समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल