थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत हुए चोरी की 03 घटनाआंे को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
HNS24 NEWS February 4, 2020 0 COMMENTSरायपुर : खमतराई थाना के रंवभांटा ट्रान्सपोर्ट नगर में हो रही लगातार चोरी को ध्यान में रखते हुए प्र0आर0 रमेश यादव व आर0 विकास तिवार को आरोपी पतासाजी पर लगाया गया था, तब से निगरानी बदमाश प्रदीप तिवारी की गतिविधियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी व उसके रहन-सहन व खर्चे बढ़े हुए थे। इस आधार पर उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा निगरानी बदमाश प्रदीप तिवारी को देवरी से पकड़ चोरी की घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया, तब उसने अपने साथी लाला यादव (देवार) निवासी सिलतरा के साथ मिलकर जनवरी माह में उदल साहू, मुरारी अग्रवाल रेलवे टिकट कांउटर और देवव्रत मेश्राम के घर एवं आफिस से क्रमश- 01 सोने-चांदी के जेवर व 40 हजार रूपये नगद 02. सोने के जेवर व 80 हजार रूपये नगद 03. सोने चांदी के जेवर व 08 हजार रूपये नगद चोरी करना बताया था साथ ही 04. बेमेतरा के लोहा व्यापारी जैन के यहाॅ से 15 लाख रूपये नगदी चोरी करना बाताया था, चोरी की राशि को दोनांे आरोपियों ने बाटना बताया तथा शेष राशि लाला यादव को दिया गया था। आरोपी से सोने चांदी के जेवर व नगदी व चोरी में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन बरामद किया गया है। प्रदीप तिवारी निगरानी बदमाश है, पूर्व में चोरी के 15 मामलों में करीब चार-पाॅच बार जेल जा चुका है, आरोपी 08 महीने पूर्व जेल से छूटा था। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जाती है। आरोपी को पकड़ने में प्र0आर0 रमेश यादव व आर0 विकास तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।