पंचायत आम निर्वाचन : दूसरे चरण का मतदान 31 जनवरी को…30.57 लाख मतदाता चुनेंगे 23 हजार से अधिक प्रतिनिधि
HNS24 NEWS January 30, 2020 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक30 जनवरी 2020. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण का मतदान 31 जनवरी को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी मतदान दल आज मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए हैं। मतदान के लिए सवेरे सात बजे से तीन बजे तक का समय निर्धारित है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सवेरे पौने सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। दूसरे चरण में छह हजार 353 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 30 लाख 56 हजार 648 मतदाता कुल 62 हजार 723 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 15 लाख 21 हजार 721 महिला, 15 लाख 34 हजार 894 पुरुष एवं 33 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
दूसरे चरण में प्रदेश के 21 जिलों के 36 विकासखंडों के दो हजार 505 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। इस दौरान कुल 23 हजार 013 पंचायत प्रतिनिधि चुने जाएंगे। इनमें 19 हजार 870 वार्ड पंच, दो हजार 396 सरपंच, 658 जनपद सदस्य और 89 जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं। वार्ड पंच के लिए 48 हजार 952, सरपंच के लिए दस हजार 496, जनपद सदस्य के लिए दो हजार 870 एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 405 प्रत्याशी मैदान में हैं। सुव्यवस्थित और सुरक्षित मतदान के लिए 38 हजार 435 मतदान कर्मियों और नौ हजार 608 सुरक्षा जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
दूसरे चरण में 15,147 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
दूसरे चरण में मतदान वाले 15 हजार 147 पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। पंच पद के 15 हजार 026, सरपंच के 101, जनपद सदस्य के 19 और जिला पंचायत सदस्य के रूप में एक अभ्यर्थी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म