सिख समाज और देश से माफी मांगे राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी : भूपेंद्र सवन्नी
HNS24 NEWS December 17, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर सन् 1984 के वीभत्स सिख नरसंहार मामले में पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा मिलने के बाद छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस नरसंहार के लिए पूरे देश और सिख समाज से माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने सोमवार को यहां कहा कि 1984 के दंगों और नरसंहार के मामले में बहुत देर से न्याय मिला है। सन् 84 के उस दंगे के दंश को भुलाना बेहद कठिन है पर सज्जन कुमार को उम्र कैद के फैसले से उन जख्मों पर मरहम लगा है। और अब कांग्रेस को इससे सबक लेकर भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं करने के लिए वचनबद्ध होना होगा। श्री सवन्नी ने कहा कि मध्यप्रदेश की मौजूदा सत्ता में भी उस दंगे और नरसंहार के राजदार है। और यह उल्लेखनीय हैं कि एक तरफ कांग्रेस विधायक दल के नेता बतौर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे। और दूसरी तरफ इस मामले के एक आरोपी पूर्व कांग्रेस सांसद को उम्र कैद की सजा सुनाई गई। भाजपा प्रवक्ता श्री सवन्नी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस कथन का उल्लेख भी किया जिसमें उन्होंने तब कहा था कि कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती ही है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह का गैर जिम्मेदार और हिंसा को उकसाने वाला बयान अब किसी जिम्मेदार कांग्रेसी का नहीं हो, इसका अतिरिक्त ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराध और राजनीति का गठजोड़ एक स्वस्थ लोकतंत्र में कतई स्वीकार्य नहीं है। राजनीति के नाम पर संस्थागत अपराध को शह देने की प्रवृत्ति पर लगाम कसने की जिम्मेदारी प्रदेश की नई सरकारों की भी होगी।