मुख्यमंत्री सुपोषण निधि के खाता में कर सकते हैं आर्थिक अंशदान
HNS24 NEWS January 24, 2020 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 24 जनवरी 2020/ मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण निधि खाता खोला गया है। खाताधारक का नाम-मुख्यमंत्री सुपोषण निधि है। इसका भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच इन्द्रावती भवन नवा रायपुर में खाता क्रमांक 38934322482 और आईएफएससी कोड -एसबीआईएन0018097 है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सहयोग देना चाहते हैं वे इस खाता में राशि जमा कर सकते हैं। जनभागीदारी को बढ़ाने या आर्थिक सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण निधि का संचालन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य में शून्य से 05 वर्ष के बच्चों में व्याप्त कुपोषण एवं एनीमिया तथा 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं में व्याप्त एनीमिया को आगामी 03 वर्षों में जड़ से समाप्त करने हेतु गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2019 से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में जन सहयोग से ‘मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान’ प्रारंभ किया गया है।