नंद सागर तालाब कि स्थिति दयनी .. शासन प्रशासन ने भी आंख मूंद रखी
HNS24 NEWS January 19, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : जांजगीर चांपा : चंद्रपुर क्षेत्र के नंद सागर तालाब कि स्थिति दयनी है। चंद्रपुर विधायक ने किया था वादा नंद सागर तालाब को बनाएंगे।जब चुनावी सीजन चलती है तो इस तालाब को साफ सफाई करने की बड़ी बड़ी वादें करते हैं ,और चुनाव जीतने के बाद भी यह तालाब का सौंदर्यीकरण पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। नंद सागर तालाब में नगर पंचायत में में करोड़ों रुपए खर्च हो चुका है।
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक सौंदर्यीकरण के लिए ₹3800000 और साफ सफाई के लिए ₹2400000 और इससे ज्यादा भी निकल चुका है। नंद सागर तालाब बड़ा क्षेत्रफल में है। इस तालाब की सफाई यदि हो जाता है तो आधे से ज्यादा लोग इस स्थान में नहाना धोना कर सकते हैं सूत्रों की मानें तो इस नंद सागर तालाब से हजारों मट्टी निकाला गया था वह मिट्टी को बिक्री कर दिया गया था। स्थानीय विधायक चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के राम कुमार यादव ने चुनाव के वक्त यह वादा किया था कि अगर हमारे वार्ड में हमारा प्रतिनिधि यदि इस वार्ड से जीता है तो हमने नंद सागर तालाब को की सुध लेते हुए इसे जल्द से जल्द ही बनवा आएंगे मगर आज तक इसमें कोई भी अधिकारी कर्मचारी झांकने तक नहीं आया इस नगर तालाब में इतना खराब हो चुका है कि इसमें गंभीर बीमारियों का होने का डर है जनता में बनी हुई है , सागर तालाब पूरी तरह से गंदगी का अंबार है, पर तालाब के आसपास हजारों लोगों का घर है लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं , शासन प्रशासन को इस तरफ ध्यान नहीं दे कर.. आंख मूंद रखी है।