शौचालय का गंदा पानी मल मूत्र सभी नदी तट पर पानी में जा रही है…. जिससे लोगों में नाराजगी
HNS24 NEWS January 17, 2020 0 COMMENTSजांजगीर चांपा : चंद्रपुर के महा नदी तट पर भारी गंदगी गंगा आरती जिस क्षेत्र में होती है वहां पर भारी गंदगी इन दिनों देखा जा रहा है शौचालय का गंदा पानी मल मूत्र सभी नदी तट पर पानी में जा रहा है जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है नदी तट पर बड़े-बड़े झोपड़ी बना दिए गए हैं जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है महानदी घाटों को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए चंद्रपुर में गंगा आरती की शुरुआत की गई थी मगर इस सफाई को ग्रहण लगाते हुए पूरे नदी क्षेत्र को गंदगी का अंबार लगा दिए हैं महानदी घाट में जो मल मूत्र नदी में जा रहा है उसको जल्दी से जल्दी उसका उपाय करके उसको साफ एवं स्वच्छ बनाने की कवायद लोगों में होनी चाहिए नगर पंचायत चंद्रपुर को इस ओर ध्यान देना चाहिए महानदी घाटों पर गंदगी करना नहीं चाहिए चंद्रपुर का मुख्य घाट जिसको कि लोग बदरा घाट करते हैं उस घाट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है मगर इस और शासन प्रशासन किसी का भी ध्यान नहीं है मां गंगे की आरती जो होती है उस स्थान पर भी मल मूत्र एवं कूड़ा करकट देखा जा रहा है गंगा आरती की शुरुआत स्वच्छ भारत मिशन से जोड़कर देखा जा रहा था मगर स्वच्छ भारत मिशन की योजना यहां पर पूरी तरह असफल दिखाई पड़ती है गंगा आरती करने वालों ने कई बार शासन प्रशासन को इसकी जानकारी दी और इसका संभव संभावित उपाय करने के लिए आवेदन दिया मगर अभी तक किसी ने भी इस ओर ध्यान आकर्षित नहीं किया जिससे नदी के तटों पर भारी गंदगी देखी जा रही है चंद्रपुर के लोग इन दिनों घाटों की गंदगी को को देखकर भारी नाराज हैं.