जगदलपुर : दिनांक 15 जनवरी 2020/ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज जगदलपुर में मधुर गुड़ योजना का शुभारंभ किया। जगदलपुर स्थित मिशन कम्पाउंड ग्राउंड में आयोजित महापौर और सभापति पदभार ग्रहण कार्यक्रम मे मधुर गुड़ योजना का शुभारंभ करते हुए मंत्री भगत ने कहा कि शरीर में आयरन की कमी, एनीमिया और कुपोषण जैसी समस्याओं के निदान मे यह योजना कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ बस्तर संभाग के 6 लाख 59 हजार से अधिक गरीब परिवारों को मिलेगा। मधुर गुड़ योजनांतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार को 17 रुपए प्रतिकिलो की दर पर 2 किलो गुड़ प्रतिमाह दिया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन में हर साल 50 करोड़ खर्च किए जाएंगे तथा 15 हजार 800 टन गुड़ उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्य मंत्री ने इस अवसर पर मधुर गुड़़ तथा मलेरियामुक्त बस्तर प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
मंत्री ने इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर और सभापति सहित सभी पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस अवसर पर कहा कि महिलाएं और बच्चों में कुपोषण दूर होने से परिवार और समाज मजबूत होगा और इससे मजबूत छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा।
जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने भी संबोधित किया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। नवनिर्वाचित महापौर सफीरा साहू ने स्वागत भाषण में अपनी प्राथमिकताएं बताई। आभार प्रदर्शन सभापति कविता साहू ने किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म