खेल प्राधिकरण का गठन सराहनीय: अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज विजेन्दर सिंह
HNS24 NEWS January 13, 2020 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 12 जनवरी 2020/ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ सत्र को सम्बोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज और देश के लिए ओलंम्पिक में पदक विजेता विजेन्दर सिंह छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खेल प्राधिकरण गठन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
ओलंपियन विजेन्दर सिंह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में हारता कोई नही, खिलाड़ी या तो जीतता है या सीखता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास के लिए खेल विकास प्राधिकरण के गठन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में पहली बार ग्रामीण संस्कृति से जुड़े खेल विधाओं को शामिल किया गया है। इससे इन खेलों को नया मुकाम हासिल होगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में आयोजित नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल की सराहना की और कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासियों को अपनी प्राथमिकता में रखा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को केवल मान और सम्मान चाहिए, जो प्रदेश सरकार उन्हें दे रही है।