लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य मद से 1717 किलोमीटर सड़कों का निर्माण-उन्नयन
HNS24 NEWS January 10, 2020 0 COMMENTSरायपुर : राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में राज्य मद से 1717 किलोमीटर सड़कों का निर्माण-उन्नयन किया गया है। लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के कुशल नेतृृत्व में जन-सामान्य की सुविधा और सुगम आवागमन के लिए प्रदेश में सड़कों का निर्माण और सड़कों का उन्नयन प्राथमिकता से पूर्ण किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में अब तक राज्य में अनेक सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इनमें मुख्य रूप से सुकमा-दंतेवाड़ा मार्ग 68.8 किलोमीटर, दुर्ग जिले में कुम्हारी से बेमेतरा मार्ग 67 किलोमीटर का नवीनीकरण, सरगुजा जिले में कपसरा से हाथीडांड-राजखेड़ा से धनवार मार्ग 48.2 किलोमीटर, गरियाबंद जिले में छुरा-फिंगेश्वर-गरियाबंद संभाग मार्ग 28 किलोमीटर एवं दैजा से विजयपुर तक 1 से 15 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण शामिल है। इसी तरह राजनांदगांव जिले में बेलगांव से मोहारा 13.8 किलोमीटर, उत्तर बस्तर कांकेर जिले में मरोड़ा-बेलगांव-छोटेबेटिया मार्ग 13.1 किलोमीटर, बालोद जिले में बटरेल-कुथरेल-भाठागांव और परसाही मार्ग 10.5 किलोमीटर, उस्लापुर दैजा मार्ग 10 किलोमीटर का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण, राजनांदगांव जिले में दाऊचैरा खैरागढ़ ढारा 10 किलोमीटर, पुसौर से छिछौर उमरिया मार्ग 7 किलोमीटर का उन्नयन, बिलासपुर जिले में मंडला मार्ग में गीधा से दाऊपारा तक फोरलेन 5 किलोमीटर एवं कोरबा जिले के कटघोरा में दर्री से गेरूवाघाट मार्ग निर्माण 4.5 किलोमीटर शामिल है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- रायपुर दक्षिण में फिर खिला कमल, 46 हजार से भी अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिली ऐतिहासिक विजय