रायपुर : दिनांक 06जनवरी 2020, एजाज ढे़बर बने रायपुर के महापौर । कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम में हैट्रिक भी बना लिया है। महापौर चुनाव के लिए कांग्रेस के एजाज ढे़बर और भाजपा के मृत्युंजय दुबे के बीच सीधा मुकाबला चला था। अंतिम क्षणों में मची सियासी घमासान के बाद आखिरकार कांग्रेस के एजाज ढे़बर ने 70 के मुकाबले में 41 मत प्राप्त किया और भाजपा 29 पर रह गई। इस तरह एक बार फिर कांग्रेस ने भाजपा की रायपुर में भाजपा की सूपड़ा साफ की।
नगरीय निकाय चुनाव रायपुर में कांग्रेस के कुल 34 प्रत्याशी जीतकर आए थे, वहीं भाजपा के 29 और 7 निर्दलियों ने जीत हासिल की थी। इसके बाद से लगातार सियासी समीकरण में उठापठक का दौर जारी था। कांग्रेस ने इसमें शानदार सफलता हासिल करते हुए सभी निर्दलियों को साधने में सफलता हासिल की। नतीजतन, रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है और महापौर के दौड़ में सबसे आगे चल रहे एजाज ढे़बर ने भी सफलता हासिल कर ली है।
महापौर चुने जाने के बाद एजाज ढे़बर ने कहा कि मैं केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि रायपुर का महापौर हूं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले शहर की बुनियादी जरूरतों को पूरा करूंगा, शहर की जनता की समस्याओं को दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।