संस्कृति मंत्री भगत ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव तैयारियों का लिया जायजा
HNS24 NEWS December 24, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक24 दिसम्बर 2019/संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज साईंस कॉलेज मैदान में 27 दिसम्बर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। भगत आज दोपहर में साईंस कॉलेज मैदान पहुंचे और आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस मौके पर संस्कृति विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संचालक अनिल कुमार साहू, सीएसआईडीसी के एमडी अरूण प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
भगत ने नृत्य महोत्सव में आने वालों को कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए ज्यादा दूर तक पैदल न चलना पड़े ऐसी पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल के करीब तक वाहन आकर लोगों को छोड़कर वापस पार्किंग में चला जाए, ऐसी व्यवस्था करने को कहा। भगत ने आयोजन स्थल पर अग्निशमन, स्वास्थ्य, पीने का साफ पानी और स्वच्छ शौचालय आदि के बारे में भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर आदिवासियों की संस्कृति और पराम्पराओं की पहचान देश-विदेश में पहंुचाने के लिए छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैै। यह आयोजन अब अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का रूप ले लिया है। इसमें देश के 25 राज्यों सहित छह देशों के 1350 आदिवासी लोक कलाकार भाग ले रहे हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल