November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

भाटापारा-नगरीय निकाय चुनाव में इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार पूर्वक प्रचार कर आम जनता तक पहुचाने में अपनी अग्रणी सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा ने भाटापारा के 27 वार्डो में धुँवाधार प्रचार कर वार्ड वासियो को संबोधित करते हुये कहा कि 17 दिसम्बर 2018 को जब से भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री की शपथ ली उसी दिन प्रदेश के किसानों के हितार्थ अपनी कथनी और करनी को चरितार्थ करते किसानों का कर्जा माफ किया,किसानों का धान प्रति किवंतल 2500 रुपिया में खरीदा, किसानों को बकाया बोनश की राशि भी देने की घोषणा कर अपने छत्तीसगढ़िया किसान पुत्र होने का उदाहरण दिया।
सुशील शर्मा ने वार्डो की जनता को अपने चिरपरिचित अंदाज में संबोधित करते हुये बताया कि इस चुनाव में आप कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी वोटों से जिताने अपना सहयोग दीजिये और भूपेश बघेल की क्रन्तिकारी जन सुलभ योजनाओ का लाभ उठाइये,नगरीय निक
निकाय चुनाव में कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाये प्रमुख रूप से-जमीनों का नामांतरण एवम व्यपवर्तन प्रकिया का सरलीकरण, शहरी क्षेत्रों में 7500 वर्ग फुट तक कि अतिक्रमन नजूल भूमि के नियमितीकरण का अधिकार कलेक्टर को दिया, सभी गरीबो को राजीव आश्रय योजनांतर्गत प्राप्त पटटो का नियमितीकरण के साथ नये पटटो का वितरण करना,स्वच्छता दीदियों के मान देय में 1000 रुपये की बढ़ोतरी, वार्डो में वार्ड कार्यालय खोला जायेगा जिससे आपके वार्ड से ही सरकार चलेगी आपकी समस्या का तत्काल निराकरण होगा,पशुधन की सुरक्षा हेतु शहरी गौठान योजना शुरू की जाएगी,कालोनियों के निर्माण हेतु अनुमति समय सीमा के साथ एकल खिड़की प्रणाली की सुविधा, समस्त भूमिहीनों को मिलेगा पट्टा और पक्का मकान,समस्याओं के निदान हेतु 1100 टोल फ्री नंबर की सुविधा, सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं आपके लिये हमारे मुखिया भूपेश बघेल जी ला रहे है।
आप सभी मतदाताओं से विन्रम अपील है कि 21 दिसम्बर को अपने अपने मतदान केंद्रों में जाकर हाथ के पंजा छाप पर मोहर लगाकर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजय बनाकर भूपेश बधेल के हाथों को मजबूत करेंगे ।
वार्डो के लगातार सतत जनसंपर्क में सुशील शर्मा ,प्रदेश प्रतिनिधि सतीश अग्रवाल,पूर्व विधायक चैत राम साहू,सचिन शर्मा, संतोष सोनी,नारायण साहू,रजनीकांत मंत्री,प्रमुख रूप से सक्रियता पूर्वक अपनी पार्टी के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करते दिखे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT