November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

पुकेश दिवंगत : रायगढ़  : खरसिया, दिनांक 21दिसंबर 2019,जिला रायगढ़ के खरसिया विधान सभा के देवगांव में इन दिनों भालुओं का आतंक बढ़ गया है. आज सुबह खूंखार भालू के हमले से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. हमला इतना भयावह था कि भालू ने एक व्यक्ति का सर ही धड़ से अलग कर दिया और अपने साथ ले गया। वहीं दूसरे व्यक्ति का भी सर और चेहरे को फाट दिया।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ग्राम देवगाँव से सूती ग्राम के बीच एक जंगली भालू के हमले से छोटेपण्डरमुड़ा निवासी फागुराम राठिया (40 वर्ष) और सूती निवासी गेंदलाल सिदार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद खरसिया विधायक व मंत्री उमेश पटेल गांव पहुंचकर परिजनों का ढांढस बधाया और वन अमला को जनहानी नहीं होने के आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए.

राष्ट्रीय राज मार्ग 40-200 खरसिया सक्ती के गाँवों में दहशत का माहौल बन गया है. अब रास्ते में आने जाने से लोग डर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब तक पागल भालू को वन विभाग पकड़ नहीं लेती, तब तक सभी आने जाने वाले लोगों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि समय देखकर भालू लगातार हमला कर रहा हैं. पागल भालू नाले के नीचे छिपकर बैठा हुआ है.

वहीं घटना के बाद वन विभाग ने दोनों मृतक के परिवारों को 25-25 हजार रुपए सहायता राशि देने की बात कही है. दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही वन विभाग खूंखार भालू को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT