रायपुर : प्रदेश भाजपाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कांग्रेस को धान के मुद्दे पर लगातार गुमराह करने के लिए भाजपा और प्रदेश की जनता से माफी मांगने को कहा है।
उसेंडी ने कहा कि मोदी की सरकार द्वारा केन्द्रीय पूल का चावल खरीदने की अनुमति संबंधी पत्र ने एक बार फिर कांग्रेस को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र न तो किसी राज्य के लिए सामान्यत: अलग से नीति बनाता है न ही किसी के खिलाफ विद्वेष से काम करता है। केन्द्र द्वारा तय शर्तों पर केन्द्रीय पूल से चावल खरीदी एक सामान्य प्रक्रिया है। चुकि भूपेश बघेल धान खरीदी और किसानों से किये वादों को पूरा करने में अक्षम साबित हो रहे हैं, उन्होंने किसानों के साथ सरासर धोखाधड़ी की है, तो अपनी, नाकामी छिपाने अपना ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोडऩे की वे नाकाम कोशिश कर रहे थे। उसेंड़ी ने कहा कि थोड़ी भी नैतिकता शेष हो भूपेश बघेल में तो वे किसानों और भाजपा से हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए वह सभी काम करें जिसके लिए उन्हें नियुक्त किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष उसेंडी ने शीघ्र दाना-दाना धान खरीदी, 2500 रु. प्रति क्विंटल, न्यूनतम कीमत और दो वर्ष का बोनस किसानों का शीघ्र देने की चेतावनी देते हुए कहा है कि लाख झूठ बोलते रहें सीएम, उन्हें किसानों से विश्वासघात नहीं करने दिया जायेगा। कांग्रेस को किसानों से किये छल का खामियाजा भुगतना ही होगा।