आयोग द्वारा लगाए गए लाइव एलईडी स्क्रीन से लोग निर्वाचन परिणामों और रूझानों से होते रहे अपडेट
HNS24 NEWS December 11, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर. 11 दिसम्बर 2018. राजधानी रायपुर में आम नागरिकों तक विधानसभा निर्वाचन के परिणामों को त्वरित रूप से पहुंचाने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा लगाए गए एलईडी स्क्रीन के आगे आज दिन भर लोगों की भारी भीड़ रही। मतगणना के रूझानों और परिणामों के पल-पल की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई। राजधानी के चार चुनिंदा स्थानों तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव, गुढ़ियारी क्षेत्र में गुढ़ियारी पड़ाव, राजकुमार कॉलेज के नजदीक अनुपम गार्डन एवं जयस्तंभ चौक के समीप यह स्क्रीन लगाए गए थे।
रायपुर शहर के नागरिकों ने निर्वाचन के रूझानों और नतीजों की जानकारी देने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के परिणामों की जानकारी देने शहर में इस तरह की व्यवस्था पहली बार की गई है। इससे लोगों को मतगणना के दौरान पल-पल की जानकारी लगातार मिलती रही। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस बार सुगम, सुघ्घर और समावेशी निर्वाचन की थीम पर निर्वाचन संपन्न कराने, मतदाताओं को जागरूक करने और अधिक से अधिक लोगों को इसमें सहभागी बनाने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा अनेक अभिनव कदम उठाए गए हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल