November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : दिनांक 05 दिसंबर 2019,को आज नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के टिकटों को लेकर कहा कि टिकट वितरण कर रही है, वार्ड कमेटी का ब्लॉक जिला इसके अलावा प्रमुख नेता गण, स्थानीय लोग हैं, विधायक हैं, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व विधायक जो प्रमुख लोग हैं उन से चर्चा करके टिकट का वितरण किया जा रहा है, इसमें कोई दिक्कत नहीं आ रही है, हमने पूरा  पारदर्शिता से निर्णय हो रहा है, कहीं कोई प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है। पूरी तरह से नगरीय निकाय जिस तरह से विधानसभा का टिकट वितरण हुआ था उसी तरह से नगरी निकाय की सूची का वितरण किया जा रहा है।

नगरी निकाय की हालत अत्यंत खराब थी जो मूलभूत सुविधाएं मिलने थी जो वह ठीक से नहीं मिल रही थी, जब से हमारी सरकार बनी है जब भूपेश सरकार ने सबसे ज्यादा नगरी निकाय  को  पूर्ण रुप से ध्यान दिया जा रहा है, गुणवत्तपूर्ण तैयार किया जा रहा है।

मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा 10 महीनों में कांग्रेस की सरकार ने जो काम किया है उन सब कामों को लेकर जनता के पास जाएंगे और छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है। पांच साल में जो विकास के काम करने हैं वह हम करेंगे,यह तो मेन बात है ।

मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि सन 2003 में 2008 में 2013 में भारतीय जनता पार्टी ने गंगा जल लेकर संकल्प लिया था कसम खाया था घोषणापत्र में कहा था लेकिन वह घोषणा को काम को पूरा नहीं किया सारी किसानों का कर्जा माफ ₹500 धान का समर्थन मूल्य देने की घोषणा की थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने बड़े बड़े वादे करके वादा पूरा नहीं किया था उनका एक ही घोषणा रही है कि भ्रष्टाचार करो ..कमिशन खाओ।पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायगढ़ में विधानसभा चुनाव के समय  बीच में कहा था कि हम कमीशन को छोड़ देंगे 1 साल के लिए तो हमारी सरकार चलती रहेगी, और इस तरह से उनकी सरकार चलती रही । पर हमारी सरकार ने जो वादा किया था उनमें से अधिकांश पूरा ही चुका है।

85% छत्तीसगढ़ में कृषक है, और किसान खुश रहेंगे तो प्रदेश खुश रहेगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT