प्लास्टिक एजेंसी में छापा, 4ट्रेक्टर डिस्पोजल गिलास, प्लेट, कप, कटोरी बरामद
HNS24 NEWS November 28, 2019 0 COMMENTSरायपुर – मोहबाबाजार के एक प्लास्टिक एजेंसी में आज रायपुर नगर निगम की टीम ने छापा मारकर 4 ट्रेक्टर डिस्पोजल गिलास, प्लेट, कप और कटोरियां बरामद की गई। निगम द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी की कार्यवाही की गई। जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित पाॅलीथीन जप्त किये गये।
निगम आयुक्त षिव अनंत तायल के निर्देष पर आज शहर भर के अलग-अलग क्षेत्रों में छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पाॅलीथीन जप्त किये गये। निगम के जोन 8 के जोन कमिष्नर प्रवीण सिंह गहलोत ने बताया कि मोहबाबाजार में स्थित सोनू ट्रेडर्स के खिलाफ प्रतिबंधित पाॅलीथीन बेचने की षिकायत मिली थी। जिस पर आज कार्यवाही करते हुए वहां 4 टैªक्टर प्रतिबंधित डिस्पोजल गिलास, प्लेट, कप, कटोरी आदि सामान जप्त किये गये। जप्त किये गये सामानो की कीमत 1 लाख रू. से अधिक आंकी गई है। इधर जोन क्रमांक 5 की टीम द्वारा लाखे नगर चैक से लेकर सुन्दर नगर तक तथा लाखे नगर चैक से लेकर लिली चैक के दुकानों की जांच में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पाॅलीथीन जप्त किया गया। जोन के सेनेटरी इंस्पेक्टर दिलीप साहू ने बताया कि अष्वनी नगर स्थित गणेष ट्रेडर्स से 50 किलो प्लास्टिक जप्त किये गये। वहीं लाखे नगर से 40 किलो तथा चंगोराभाठा से 35 किलो पाॅलीथीन जप्त किया गया। कार्यवाही के समय जोन कमिष्नर अरूण धु्रव भी मौजूद थे। इधर तेलीबांधा के एक दुकान से भारी मात्रा में पाॅलीथीन जप्त करने के साथ ही दुकानदार के खिलाफ 1000 रू. का जुर्माना भी किया गया। वहीं रायपुरा चैक के पास ओम किराना स्टोर से 30 किलो डिस्पोजल गिलास जप्त किया गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म