नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने किया सकरी लैंडफिल साइट का निरीक्षण
HNS24 NEWS November 19, 2019 0 COMMENTSरायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने आज सकरी ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के संकलन के लिए वैज्ञानिक पद्धति से की जा रही व्यवस्थाओं व वेस्ट रिसाइक्लिंग प्लांट का निरीक्षण किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने निर्देशित किया है कि गुणवत्ता पूर्वक कार्य निष्पादित करते हुए समय सीमा में इस संयंत्र का संचालन सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान विधायक विकास उपाध्याय,रायपुर नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल,राज्य शहरी विकास अभिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे और आला अधिकारी भी साथ थे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि शहरी क्षेत्र से निकलने वाले अपशिष्ट सकरी में बनाए गए लैंडफिल साइट पर डाले जा रहे हैं। लगभग 68 एकड़ क्षेत्र में फैले सकरी ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे का संकलन वैज्ञानिक पद्धति से किया जा रहा है, जिससे कि अपशिष्ट से निकलने वाले हानिकारक तत्व भू-गर्भीय जल की गुणवत्ता को प्रभावित न कर सकें। साइंटिफिक लैंडफिल के तहत बन रहे सेल का निरीक्षण भी मंत्री डॉ. डहरिया ने किया। उन्होंने निर्देशित किया है कि लैंडफिल लाइनिंग के दौरान यह ध्यान रखें कि भू-गर्भीय जल की गुणवत्ता प्रभावित न हो। उन्होंने निर्माणाधीन कचरा निष्पादन संयंत्र की स्थापना में तेजी लाने और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्य एजेंसी को दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा है कि समीपवर्ती क्षेत्रों के निवासियों को इस डंपिंग साइट के कारण बदबू व किसी तरह की गंदगी का सामना न करना पड़े इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी से कहा है कि पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण निवारण के सभी मापदंडों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।इस दौरान नगरीय प्रशासन विभाग व नगर पालिक निगम रायपुर के उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल