November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

छत्तीसगढ़ ; रायपुर,6 दिसम्बर  राजधानी रायपुर से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 मैं सुगम यातायात व्यवस्था निर्मित करने व सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने एनएचएआई की पेट्रोलिंग पार्टी को यातायात पुलिस रायपुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया! यह पेट्रोलिंग टीम लगातार 24 घंटा नेशनल हाईवे पर पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस की सहायता करेंगे तथा सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता हेतु यातायात पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे इन पेट्रोलिंग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अभिषेक वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात  सतीश ठाकुर तथा  सुनील नायक द्वारा नेशनल हाईवे में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु की जाने वाली कार्य के संबंध में जानकारी देकर रिफ्लेक्टिव जैकेट पहना कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करने रवाना किया गया!राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा बिना परमिट के संचालित होने वाले यात्री ऑटो वाहनों पर अभियान कार्यवाही की जा रही है ! ऑटो चालकों द्वारा बिना परमिट ऑटो चलाए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर प्वाइंट लगाकर यात्री ऑटो का वाहन कागजात चेक किया जा रहा है कागजात संपूर्ण नहीं पाए जाने वाले ऑटो पर जब्ती की कार्रवाई की जा रही है तथा न्यायालय का प्रकरण बनाकर कोर्ट भेजा जा रहा है! आज दिनांक 06.12.2018 को अभियान कारवाही के तहत 46 ऑटो वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। ऑटो चालक कोर्ट में चालान पटाने उपरांत ही ऑटो दिया जाएगा ! यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT