November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : रायपुर प्रार्थी राघवेन्द्र सिंह ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गोदावरी पावर इस्पात लिमिटेड सिलतरा में सहायक महाप्रबंधक सुरक्षा के पद पर पदस्थ है तथा संयंत्र में मेसर्स आर एस पायरोकेम के द्वारा मिल स्केल की आपूर्ति की जाती है जो संयंत्र के पैलेट प्लांट में इस्तेमाल होता है विगत कुछ दिनों से मटेरियल की गुणवत्ता में शिकायत आने के कारण जब इसकी जांच दिनांक 08/10/2018 को मेसर्स आर एस पायरो केम कंपनी के द्वारा ट्रक क्रमांक सी जी 07 बी के 1137, सी जी 07 बी एच 6811, सी जी 07 बी के 5237, एवं सी जी 04 बी के 0497 उक्त चारों ट्रकों में आये राॅ मटेरियल मिल स्केल वजनी लगभग 140 टन कंपनी में अनलोड कराने आने पर चारों ट्रकों के राॅ मटेरियल मिल स्केल को नियमतः अनलोड कराकर कंपनी के लैब टेक्निशियन तामेश्वर साहू के द्वारा सैंपल लेकर पावडर बनाकर टेसिं्टग के लिये लैब में दिया था टेसिं्टग रिपोर्ट में 71.69 प्रतिशत रिपोर्ट आया था टेसिं्टग रिपोर्ट एवं राॅ मटेरियल को कंपनी के सहायक प्रबंधक रामबाबू जकुला द्वारा देखने पर रिपोर्ट में संदेह होने पर कंपनी प्रबंधन को बताकर राम बाबू जकुला ने पुनः कंपनी के सहायक रसायन प्रसन्ना कुमार चन्द्राकर को चारों ट्रकों में आये राॅ मटेरियल का पुनः सैंपल जांच करने बोला गया जो दोबारा जांच करने पर राॅ मटेरियल का टेसिं्टग रिपोर्ट 47.28 आया रिपोर्ट में भिन्नता पाये जाने पर कंपनी के सांथ धोखाधडी करने के संबंध में लैब टेक्निशियन तामेश्वर साहू से पूछताछ करने पर तामेश्वर
साहू ने निजी आर्थिक लाभ के लिये मेसर्स आर एस पायरो केम के दूबे जी एवं अन्य के सांथ मिली भगत करके गुणवत्ता विहिन राॅ मटेरियल का सैंपल चेंज करके लैब में टेस्ट कराकर धोखाधडी करना तामेश्वर साहू ने स्वीकार किया है कंपनी के लैब टेक्निशियन तामेश्वर साहू ने राॅ मटेरियल में मिलावट करके संयंत्र को खराब माल की आपूर्ति करवाई जिससे संयंत्र को 140 टन गुणवत्ता विहिन राॅ मटेरियल जिसका अनुमानित मूल्य 5,00,000 रूपये का धोखाधडी कर आर्थिक नुकसान संयंत्र को पहुंचाये है तामेश्वर साहू एवं राॅ मटेरियल के सप्लायर के द्वारा गुणवत्ता विहिन माल को सप्लाई करके काफी दिनों से कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाये है। जिस पर आरोपियो  के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 517/18 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी तामेश्वर साहू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी- तामेश्वर साहू पिता तेजराम साहू उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 10 कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT