November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता भूपेन्द्र सवन्नी ने गौठानों के नींव से निर्माण की प्रक्रिया में जिस तरह से प्रदेश की कांग्रेस की सरकार राजनीति कर रही है वो निंदनीय है । गौठान के निर्माण के जो गौठान समिति का गठन किया गया है। उनके अधिकारों को ग्रामसभा को न देकर प्रशासनिक स्तर पर कांग्रेस सरकार ने खुद ही अपने हाथों में ले रखा है। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में ग्रामसभा जैसी संस्थायें कमजोर हो रही है। केवल कांग्रेस अपने नरवा, गुरवा, धुरवा, बारी अभियान के नाम पर ग्राम पंचायतों के अधिकारों को छीनने लगी है । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी का स्वप्न था कि स्वराज के माध्यम से गांव में मजबूती आये लेकिन कांग्रेस उनकी परिकल्पना को ही कमजोर करने में जुटी है। गौठान समिति के लिये जो गौठान समितियों का गठन किया जाना था उनमें अब कांग्रेसियों की ही नियुक्ति इस संस्था ने पिछलेे दरवाजे से किया जा रहा है। जिसकी जितनी निंदा की जाये वो कम है। पूरे प्रदेश सहित बिलासपुर जिले में गौठान निर्माण को लेकर प्रशासनिक तंत्र जिस तरह से सरपंचों पर भय का वातावरण निर्मित कर रहा है उससे पंचायतों के काम काज पर सीधा असर पड़ रहा है। इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस की सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि ग्राम पंचायतों के अधिकारों यथावत रहेगा या इस तरह से अधिकारों के नाम पर प्रशासनिक आतंकवाद और बदलापुर की राजनीति जारी रहेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT