रायपुर : प्रार्थी राजीव लोचन तिवारी ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शांति नगर रायपुर मंे रहता है एवं पेशे से वकील है। प्रार्थी दिनांक 27.10.19 को सुबह करीबन 11.00 बजे अपने परिवार सहित दीपावली त्यौहार मनाने बेमेतरा चला गया तथा प्रार्थी ने दिनेश चंद्राकर को मकान बंद कर ताला लगाकर मकान का चाबी अब्दुल कलाम को देने के लिए एवं रात मंे सोने के लिए बोला था। अब्दुल कलाम शाम को करीबन 05.45 बजे शांति नगर घर आया और का गेट का ताला खोलकर मकान अंदर लगे ताले को खोलकर मकान के बैठक कमरा के अंदर एवं घर के बाहर का लाईट जलाया और घर के गेट एवं दरवाजा में ताला बंद कर खाना खाने अपने घर चला गया। रात्रि करीबन 09.30 बजे रात अब्दुल कलाम घर में सोने के लिए आया आकर गेट का ताला खोलकर मकान में लगे ताले को खोलने गया तो जाली का गेट अंदर से बंद था खोलने का प्रयास किया जो नहीं खुला, तब देखा तो गेट में लगे ताला का कुण्डा टूटा हुआ था और उन बंद कमरों के लाईट जल रही थी जिसका चाबी अब्दुल कलाम के पास नहीं थी, शंका होने पर प्रार्थी को मोबाइल फोन से उक्त परिस्थिति की जानकारी दिया, जिसके बाद प्रार्थी अपने मोबाइल फोन से अपने दोस्त किशोर को जानकारी लेने के लिए अपने घर भेजा जिस पर किशोर एवं अब्दुल कलाम घर जाकर मकान के पीछे दरवाजा जो खुला हुआ था मकान के अंदर जाकर देखे तो मकान के दो कमरे का ताला एवं बेडरूम में रखी आलमारियों का लाॅकर टूटा हुआ था,
एवं सामान बिखरा पडा था। जिसकी जानकारी प्रार्थी के दोस्त किशोर ने प्रार्थी को फोन से दी। सूचना पाते ही प्रार्थी बेमेतरा से रवाना होकर रात करीबन 11.15 बजे रायपुर अपने घर पहुंच गया एवं मकान के अंदर प्रवेश कर देखा तो दोनांे बेडरूम में रखी आलमारी एवं उसका लाॅकर टूटा हआ था तथा सभी कमरों का सामान अस्त व्यस्त एवं ज्वेलरी के खाली डिब्बे पडे हुए थे कि आलमारी में रखे एक सोने का मंगलसूत्र एवं कान के झूमके वजनी लगभग 10 तोले का, पांच सोने की चैन वजनी करीबन 5 तोला, सोने की लाकेट पांच नग वजनी करीबन 4 तोला, सोने के सिक्के वजनी करीबन 10 तोला, कीमती करीबन 06 लाख रू0, चांदी का 06 जोडी पायल, चांदी के कटोरी चम्मच प्लेट तथा 06 सिक्के जिसमंे भगवान लक्ष्मी गणेश की मूर्ति बनी हुई वजनी करीबन 10 तोला कीमती 40000 रू0, नगदी रकम लगभग 20,000 रू0, बच्चांे के केयर टेकर ऋतु बरिहा के अपेक्स बैंक का एटीएम कार्ड, एवं एक पुराना मोबाईल फोन वन प्लस कंपनी कीमती करीबन 12,000 रू0 कुल जुमला कीमती 6,72,000 रूपये को बंद सूने मकान का बाउंड्री दीवाल को कूदकर मकान के गेट में लगे ताले का कुण्डा उखाडकर मकान के अंदर प्रवेश कर अंदर कमरों में रखंे आलमारी के लाॅकर को तोडकर रखे सोने चांदी के जवेरात, मोबाइल फोन, नगदी एवं एटीएम कार्ड को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 629/19 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
विवरण – 02. प्रार्थी अक्षय भारद्वाज ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कृषि उपज मंडी जाजंगीर चांपा का रहने वाला है तथा हाल में संजय राय के मकान नं. बी 224 ब्वायज हास्टल के सामने शंकर नगर रायपुर में परिवार सहित किराये से रहता है। प्रार्थी के साथ उसका भाई जैकी भारद्वाज एवं भाभी ज्योति भारद्वाज रहते है। प्रार्थी नगर निगम जोन क्रं. 01 खमतराई में सब-इंजीनियर के पद पर पदस्थ है कि दिनांक 26.10.19 को धनतेरस के दिन पूजा करने के बाद प्रार्थी अपने मकान के लोहे के मेन गेट एवं अंदर गेट में ताला बंद करके अपने परिवार सहित अपने गृह ग्राम जांजगीर दीपावली मनाने चला गया था। प्रार्थी दिनांक 30.10.19 को वापस प्रातः करीबन 10.00 बजे रायपुर अपने घर आया और गेट को खोलकर अंदर गया तो देखा कि लोहे के ग्रील गेट का लगा ताला एवं अंदर दरवाजे में लगे ताले का कुंदा उखडा हुआ है अंदर बेडरूम में जाकर देखा तो सामान बिखरा पडा हुआ था एवं अंदर रखें आलमारी का दरवाजा तोडकर अंदर लाॅकर को तोडकर लाॅकर अंदर रखे क्रमशः 1 नेकलेस सोने का वजनी 12 ग्राम कीमती 23000, 1 मांग टीका सोने का वजनी 6 ग्राम कीमती 13000, 1 नथ सोने का वजनी 5 ग्राम कीमती 13000, 1 जोडी चांदी का पायल वजनी 35 तोला कीमती 10000, 1 मोबाईल फोन ओप्पो कंपनी का कीमती 7000, 1 लैपटाप एचपी कंपनी का कीमती 15000, एक लेडीस पर्स, 1 जेबीएल कंपनी का हेडफोन कीमती 5000, नहीं था जिसकी आस पास पता तलाश किये कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर दिनांक 26.10.19 से 30.10.19 के मध्य घर के अंदर लगे गेट का एवं कुंदा उडाखकर ताला को तोडकर अंदर प्रवेश कर बेडरूम में रखे आलमारी के लाॅकर को तोडकर अंदर रखें उक्त सोने चांदी के जेवरात मशरूका जुमला कीमती करीबन 86,000 रूपये को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 632/19 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख महोदय द्वारा नकबजनी की दो घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, शहर रायपुर, नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन, नगर पुलिस अधीक्षक उरला रायपुर एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा चोरी की दोनों घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर प्रकरणों के प्रार्थियों एवं उनके घर में उपस्थित व्यक्तियों, परिजनों तथा आसपास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ प्रारंभ करने के साथ ही मुखबीर लगाये गये। घटनास्थलों व आसपास लगे सैकड़ों सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों को खंगालने के साथ ही अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। टीम द्वारा चोरी व नकबजनी के पुराने एवं हाल में ही जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखते हुये अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। तकनीकी विश्लेषण के दौरान एवं मुखबीर की सूचना पर टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान आरंग निवासी अखिलेश बंगोलिया के रूप में हुई। टीम द्वारा आरोपी अखिलेश बंगोलिया की पतासाजी प्रारंभ की गई इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी हवाई मार्ग से कलकत्ता भाग रहा है। जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख द्वारा कलकत्ता एयरपोर्ट अथाॅरिटी से संपर्क कर आरोपी की जानकारी कलकत्ता एयरपोर्ट अथाॅरिटी से साझा कर आरोपी को पकड़ने हेतु कहा गया, कलकत्ता एयरपोर्ट में उतरते ही आरोपी अखिलेश बंगोलिया को कलकत्ता एयरपोर्ट अथाॅरिटी द्वारा गिरफ्तार किया गया। रायपुर पुलिस की टीम द्वारा कलकत्ता रवाना होकर आरोपी को अपने गिरफ्त में लिया गया तथा आरोपी को ट्रांजिट रिमाण्ड पर कलकत्ता से रायपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी अखिलेश बंगोलिया द्वारा अपने एक अन्य साथी ओम प्रकाश यादव के साथ मिलकर नकबजनी की उक्त दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया तथा यह भी बताया गया कि वह चोरी की मशरूका को अपने घर में छिपाकर रखा है। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी एक सोने का मंगलसूत्र एवं कान के झूमके वजनी लगभग 10 तोले का, पांच सोने की चैन वजनी करीबन 5 तोला, सोने की लाकेट पांच नग वजनी करीबन 4 तोला, सोने के सिक्के वजनी करीबन 10 तोला, कीमती करीबन 06 लाख रू0, चांदी का 06 जोडी पायल, चांदी के कटोरी चम्मच प्लेट तथा 06 सिक्के जिसमंे भगवान लक्ष्मी गणेश की मूर्ति बनी हुई वजनी करीबन 10 तोला कीमती 40000 रू0, नगदी रकम लगभग 20,000 रू0, बच्चांे के केयर टेकर ऋतु बरिहा के अपेक्स बैंक का एटीएम कार्ड, एवं एक पुराना मोबाईल फोन वन प्लस कंपनी कीमती करीबन 12,000 रू0 कुल जुमला कीमती 6,72,000 रूपये तथा 1 नेकलेस सोने का वजनी 12 ग्राम कीमती 23000, 1 मांग टीका सोने का वजनी 6 ग्राम कीमती 13000, 1 नथ सोने का वजनी 5 ग्राम कीमती 13000, 1 जोडी चांदी का पायल वजनी 35 तोला कीमती 10000, 1 मोबाईल फोन ओप्पो कंपनी का कीमती 7000, 1 लैपटाप एचपी कंपनी का कीमती 15000, एक लेडीस पर्स, 1 जेबीएल कंपनी का हेडफोन कीमती 5000 रूपये जुमला कीमती लगभग 7,58,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01. अखिलेष बंगोलिया पिता हेराॅल्ड बंगोलिया उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 आरंग रायपुर हाल पता – महासमुंद टैक्सी स्टेण्ड छण्ॅण्थ्ण्च्ण् मार्ट रायपुर।
02. ओम प्रकाष यादव पिता भुजबल राम यादव उम्र 31 साल निवासी ग्राम गुढ़वा थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा हाल पता – महासमुंद टैक्सी स्टेण्ड छण्ॅण्थ्ण्च्ण् मार्ट रायपुर।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं माल बरामद करने में त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, अभिषेक माहेष्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला, कल्पना वर्मा, परि. उप पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, सुषांतो बनर्जी थाना प्रभारी सिविल लाईन, उप निरीक्षक संतोष सिंह, प्र.आर. जमील खान, आर. मेलाराम प्रधान, विक्रम वर्मा, प्रमोद वर्ठी, राजिक खान, नितेष सिंह, सुरेष देषमुख, सुनील सिलवाल, प्रमोद बेहरा एवं अमित यादव की विषेष भूमिका रहीं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल