November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर. 31 अक्टूबर 2019 को पूर्व प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर  प्रदेश भर में जिला चिकित्सालयों और ब्लड बैंकों में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में सैकड़ों यूनिट खून संकलित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की पहल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इन शिविरों में कई स्वैच्छिक एवं गैर-सरकारी संगठनों, रेडक्रॉस, युवा, व्यापारिक, खेल, सामाजिक संस्थाओं, सी.आर.पी.एफ. तथा पुलिस व पैरा मेडिकल टीमों के सहयोग से सैकड़ों यूनिट खून ब्लड बैंकों में संरक्षित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इन रक्तदान शिविरों में लोग स्वस्फूर्त पहुंचे और रक्तदान किया। जिला अस्पतालों के शिविर में अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। महिलाओं ने भी आज बड़ी संख्या में रक्तदान किया। रक्तदान करने पहुंची महिलाओं ने इस मौके पर कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उनकी प्रेरणास्रोत हैं। उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान जैसा पुनीत काम कर वे उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं। महिलाओं ने कहा कि रक्तदान कर उन्हें आत्मिक संतुष्टि मिल रही है। उनके द्वारा आज दिया गया खून किसी गंभीर जरूरतमंद के काम आएगा, यह विचार काफी सुकून देने वाला है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT